University: सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों ने नए सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में यूजीसी ने भी नए सत्र में बदलाव को लेकर सभी सेंटर यूनिवर्सिटी को निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि, इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी कोर्स में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की गाइडलाइन को लागू करने का निर्णय लिया है।
नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत नए सत्र में होगा एडमिशन
प्रो एम जगदीश कुमार ने बताया कि, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने यूजी व पीजी कोर्स में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की गाइडलाइन को लागू करने का निर्णय लिया है इसमें 1 साल के बाद सर्टिफिकेट, 2 साल बाद के बाद डिप्लोमा, 3 साल के बाद डिग्री, 4 साल के बाद ऑनर्स डिग्री लेने का प्रावधान होगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई, इंटर्नशिप लिस्ट और छात्रों को सामाजिक सरोकार, भारतीय परंपरा व संस्कृति से जोड़ने वोकेशनल कोर्स से पढ़ाई और विदेशी विवि के साथ मिलकर डुएल डिग्री, एकल डिग्री शुरू करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि, नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत नए सत्र में एडमिशन होगा।
इस तरह करें एक साथ 2 कोर्स
इन नई गाइडलाइंस के अनुसार स्टूडेंट्स 2 कोर्स में एक साथ एडमिशन ले सकते हैं। इसी के साथ एडमिशन लेकर ऑफलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं। यदि स्टूडेंट चाहे तो एक कोर्स में ऑफलाइन और एक कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम के माध्यम से कर सकते हैं। इस तरह उनकी एक साथ 2 डिग्री कंप्लीट हो जाएंगे। इस साल सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन सीयूईटी युजी की मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। इसी के साथ सभी यूनिवर्सिटी को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।