UGC RGNF Fellowship:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप में एससी और एसटी श्रेणी के 2000 विद्यार्थियों को हर महीने की आर्थिक मदद दी जाती है। इनमें मानविकी (Humanities),विज्ञान (Science) में शोध करने वाले छात्रों को शुरूआती दो सालों के लिए 12000 रुपये की मासिक मदद की जाती है। ये फेलोशिप स्टूडेंट्स को यूजीसी नेट और यूजीसी सीएसआईआर नेट के बिना JRF को दी जाती है।
यह भी पढ़ें:अब घर बैठे ही ये कोर्स करने से मिलेगी IIT Madras की डिग्री, जानें पूरी डिटेल्स
2000 विद्यार्थियों को लाभ
यूजीसी का कहना है कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश के सभी अनुसूचित जाती/जनजाति से आने वाले विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन रिसर्च में बढ़ावा देना है। इस फेलोशिप में 2000 हजार छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद दी जाती है। जिनमें अनुसूचित जाति के 1333 विद्यार्थी और अनुसूचित जनजाति के 667 विद्यार्थी शामिल है। सामाजिक विज्ञान, मानविकी, भाषा, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग इनसे संबंधित विषयों में पीएचडी के लिए दी जाती है।
इस फेलोशिप स्कीम में आने वाले विषयों (सामाजिक विज्ञान, मानविकी, भाषा,) में पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं को शोध के पहले 2 साल के लिए हर महीने 12000 रुपये जिए जाते हैं।दो वर्षों के बाद 14000 रुपये हर महीने प्रदान की जाती है। प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में शोध करने वाले स्टूडेंट्स को शुरूआती दो वर्षों में 14000 रुपये मासिक दिए जाते हैं। दो वर्षों के बाद 15000 रुपये मासिक दिए जाते हैं। इसके अलावा पीएचडी स्कॉलर्स को वर्गों के माध्यम से अधिकतम 25 हजार रुपये भी दी जाती है। विभाग और रीडर सहायक के लिए 3 और 2 हजार रुपये हम महीने दिए जाते हैं।
कौन है योग्य
राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के लाभ के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को संबंधित विषय में स्नाकोत्तर (पोस्ट ग्रैजुएट) होना अनिवार्य है। और संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पीएचडी के लिए एनरोल किया होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
आरजीएनएफ के लिए यूजीसी द्वारा दिए गए फॉर्म को भरें और अपने यूनिवर्सिटी में जमा करें। एप्लीकेशन फॉर्म यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के द्वारा भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।