University: यूजीसी ने सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को पत्र लिखकर भेजा है। पत्र का कारण अगले अकादमिक सत्र से पीजी एडमिशन के लिए भी यूजी कोर्स की तरह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल करने का आग्रह है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि “जैसे यूनिवर्सिटी ने यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर को मान्यता दी है, उसी तरह से पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए भी सिंगल एग्जामिनेशन को फॉलो किया जाना चाहिए। यूजीसी अध्यक्ष का कहना है कि सीयूईटी देश भर के छात्रों विशेष रूप से उत्तर-पूर्व, ग्रामीण और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवारों को एक समान मंच और समान अवसर प्रदान करता है।”
सिंगल एग्जामिनेशन से हो एडमिशन
प्रो. एम. जगदीश कुमार की अपील में मुख्य विषय सिंगल एग्जामिनेशन का हैं जिसके जरिये स्टूडेंट्स परीक्षा देकर अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी व कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस बदलाव से हाई कटऑफ की समस्याओं से भी छात्रों को मुक्ति मिलेगी। सीयूईटी पीजी 1 से 10 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी। 2022 में हुए सीयूईटी में देश की 66 यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया था वहीं अब यूजीसी इस कोशिश में है कि सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन भी सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही हों।
यूजीसी चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा कि “सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को CUET PG में शामिल होना चाहिए, जैसा कि उन्होंने CUET UG के लिए किया है, यह पूरे भारत में छात्रों के लिए अवसरों को बढ़ाएगा। भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल होने के लिए। इसलिए, मैं सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी-पीजी स्कोर का उपयोग करने का आग्रह करता हूं।”
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।