UGC: आर्ट्स में मिलेगी बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री, जल्द बदलेंगे डिग्रियों के नाम

BS degree

UGC: सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन अब भारतीय विश्वविद्यालय आर्ट्स, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज में बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) की डिग्री दे सकेंगे। इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर आर्ट्स या कॉमर्स में मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) डिग्री दी जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सिफारिशों और वैश्विक चलन के अनुरूप विश्वविद्यायालय अनुदान आयोग (यूजीसी) डिग्रियों का स्वरूप बदलने पर विचार कर रहा है। इस बारे में गठित एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों पर 5 जुलाई तक सुझाव आमंत्रित किए हैं। कमेटी ने विभिन्न विषयों में चार वर्षीय स्नातक ऑनर्स या ऑनर्स विद रिसर्च प्रोग्राम शुरू करने का सुझाव दिया है जिसे बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) नाम से जाना जाएगा। इन्हीं बदलावों के चलते एमफिल डिग्री बंद हो जाएगी।

4 साल में बीएस, एक साल का मास्टर्स  

अभी तक आर्ट्स के लिए बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), साइंस के लिए बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) और कॉमर्स के लिए बैचलर ऑफ कॉर्मस (बीकॉम) डिग्रियां दी जाती हैं। लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत डिग्रियों की समीक्षा और बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए यूजीसी ने एक विशेषज्ञ कमेटी गठित की थी, जिसने चार साल की बीएस डिग्री और एक साल की मास्टर्स डिग्री समेत कई सुझाव दिए हैं। सभी स्ट्रीम में एक या दो साल के मास्टर ऑफ साइंस (एमएस) प्रोग्राम भी शुरू हो सकते हैं। अब डिग्री की तय अवधि से पहले ही क्रेडिट के आधार पर डिग्री अवार्ड की जा सकेगी।

आर्ट्स में बीए और बीएस

आर्ट्स में भले ही बीएस या एमएस डिग्री देने की सिफारिश की गई है, लेकिन साइंस में बीए या एमए डिग्री नहीं दी जाएगी। इस तरह आर्ट्स और सोशल साइंसेज में बीए व बीएस दोनों तरह की डिग्रियां रहेंगी। कई विदेशी विश्वविद्यालय आर्ट्स में बीए और बीएस दोनों डिग्रियां देते हैं। लेकिन इनके कोर्स, एप्रोच और फोकस में फर्क होता है।

डिग्रियों का नया नामकरण  

डिग्रियों के नामों में एकरूपता लाने और आकर्षक नाम वाली फर्जी डिग्रियों से छात्रों को बचाने के लिए यूजीसी लगातार प्रयासरत है। इसके लिए डिग्रियों की स्वीकृत नामावली प्रकाशित की जाती है। नई शिक्षा नीति के तहत डिग्रियों में बदलाव की कवायद भी जारी है। जल्द ही देश में नए तरह के डिग्री प्रोग्राम सामने आएंगे, जो बदलते समय की जरूरतों के हिसाब से छात्रों को तैयार कर सकें। एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों पर मंथन के बाद यूजीसी की तरफ से डिग्रियों की नई सूची प्रकाशित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Job Oriented Diploma: 10वीं के बाद नौकरी दिलाने वाले डिप्लोमा कोर्स

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version