दिल्ली यूनिवर्सिटी में पांच ऐसे कोर्स है जो छात्राओं की पहली पसंद बन चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए ऑफर दिए जाते हैं लेकिन कुछ ही कोर्स है जो अब छात्रों की सबसे अधिक पसंद बन चुके हैं। यूनिवर्सिटी में चलने वाले 79 अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में इन 5 कॉलेज प्रोग्राम और कोर्सेज को सबसे अधिक पसंद किया गया है। जिनमें 21 कॉलेजों में बीकॉम ,14 कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स, 8 कॉलेजों में बीए ऑनर्स, 5 कॉलेजों में बीए ऑनर्स इन पॉलीटिकल साइंस और 2 कॉलेजों में बीए ऑनर्स इन हिस्ट्री के कोर्सेज सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं।
इन कॉलेजों को मिली प्राथमिकता
सबसे अधिक लिस्टेड कॉन्बिनेशन में बीकॉम कॉलेजों में रामजस कॉलेज को सबसे पहले प्राथमिकता दी। गई इसमें 44,429 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। वहीं किरोड़ीमल कॉलेज में 44,393, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में 42,599, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स में 4193 बीकॉम के उम्मीदवार थे। वही शहीद भगत सिंह कॉलेज में 39939, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में 39209, दयाल सिंह कॉलेज में 38166, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 38120 और हिंदू कॉलेज में 38674 और हंसराज कॉलेज में बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 38345 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है।
सबसे ज्यादा लिस्ट किए जाने वाले प्रोग्राम में बीकॉम शामिल
उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन उनके द्वारा चुनी गई प्रिफरेंस लिस्ट और मेरिट लिस्ट में उनके स्थान के आधार पर दिया गया। उनकी पोजीशन के आधार पर जो प्रिफरेंस सबसे अधिक पॉसिबल होता है वही स्थान दिया जाता है। बता दे कि अभी तक छात्रों ने अधिकतर कॉलेज में बीकॉम को चुना है। 10 में से 8 बार सबसे ज्यादा लिस्ट किए जाने वाले प्रोग्राम में बीकॉम शामिल है।