JNU में पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख, जानें एडमिशन से जुड़ी बड़ी बातें

JNU PG Admission 2023 Registration Last Date: जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए जरुरी सूचना है। मालूम हो कि इस कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अब से कुछ ही देर बाद बंद हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि गुरुवार (10 अगस्त 2023) है। वे अभ्यर्थी जो जेएनयू के किसी पीजी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे तुरंत एप्लीकेशन कर दें। जानकारी हो कि आज के पंजीकरण एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों का पंजीकरण के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए पता है- jnu.ac.in.

JNU PG Admission 2023: ऐसे करें एप्लीकेशन

आपको बता दें कि पीजी कोर्सेस में दाखिला हेतू पूर्व में पंजीकरण करवाना होता है। इसके लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन में लिखा है कि, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट – jnu.ac.in पर विजिट करना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी एनटीए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन से पूर्व जेएनयू ई – प्रोसपेक्ट्स 2023 – 24 को देख लें। इनमें एलिजबिलिटी क्राइटेयिरया से लेकर दूसरे डिटेल को ध्यानपूर्वक चेक करें। जानकारी हो कि एडमिशन के लिए पात्र होने पर ही अभ्यर्थी पंजीकरण की प्रकिया में शामिल हो।

ये भी पढ़ें: UCIL Recruitment 2023: यूसीआईएल में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, बिना कहीं जाए ऐसे करें आवेदन

JNU PG Admission 2023: इस तारीख को जारी होगी मेरिट लिस्ट

जानकारी हो कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला को लेकर प्रथम मेरिट लिस्ट 17 अगस्त 2023 के दिन जारी की जाएगी। इस बात की जानकारी शेड्यूल में दी गई है। वहीं, प्री इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करना, सीट ब्लॉक करना जैसे सभी काम 18 से 21 अगस्त 2023 के बीच पूरे कर लेने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 25 अगस्त 2023 के दिन जारी की जाएगी। इसके लिए सीट ब्लॉक करने और फीस जमा करने आदि तमाम काम 25 से 28 अगस्त 2023 के बीच किए जाने की बात कही जा रही है।

ये भी पढें: MBBS Admission: कानपुर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की तारीख बढ़ी, ये है आखिरी दिन, जल्दी करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version