उत्तर प्रदेश की इस university ने रिसर्च को लेकर उठाया नया कदम, प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी सीड मनी

University: इलाहबाद यूनिवर्सिटी में शोध को लेकर नया फैसला लिया गया है। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की पहल पर पहली बार नवनियुक्त शिक्षकों को शोध के लिए विश्र्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सीड मनी प्रदान की जाएगी। नए शिक्षकों को सहायता के तौर पर फंडिंग मिलेगी जिससे वह शोध करेंगे और आगे बढ़ेंगे, ताकि भविष्य में बड़े प्रोजेक्ट मिल जाए। प्रोजेक्ट के आधार पर शिक्षकों को सीड मनी के तहत ग्रांट प्रदान की जाएगी। इविवि प्रशासन ने इसके लिए नवनियुक्त शिक्षकों से प्रोजेक्ट मांगा था। विश्र्वविद्यालय के अलग-अलग संकायों के 70 से ज्यादा शिक्षकों ने डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट को प्रोजेक्ट पेश किए गए हैं।

Also Read: CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी की परीक्षा और परिणाम से पहले ये खबर जरूर जान लें

इविवि के 17 विभागों में अब तक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी हैं। इन विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के रूप में 240 नए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई हैं। तीन विभागों के लिए इंटरव्यू भी पूरे हो चुके हैं। जिन विभागों में शिक्षकों की नियुक्ति भी हो चुकी है। उन विभागों में नववियुक्त शिक्षकों ने सीड मनी के लिए प्रोजेक्ट जमा कर दिए हैं।

Also Read: Shobhit University में वीरबाल दिवस का आयोजन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version