Kolkata के इस विश्वविद्यालय को मिलेगा दुनिया की पहली लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी का दर्जा, 100 साल से भी पुराना है यहां का इतिहास

Kolkata: कोलकाता में स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय को अब एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने वाली है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि यूनेस्को की तरफ से दी जाएगी। यूनेस्को की तरफ से दुनिया की पहली लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद यह विश्व भारती विश्वविद्यालय को ऐतिहासिक उपलब्धि में जोड़ा जाएगा। बता दें कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की भूमिका को मान्यता देने के लिए लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जा रहा है।

100 साल से भी पुराना है यूनिवर्सिटी का इतिहास

विश्व भारती यूनिवर्सिटी की स्थापना 1921 में नोबेल पुरस्कार विजेता कवि दार्शनिक और सांस्कृतिक नेता रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा की गई थी। इस तरह से इस यूनिवर्सिटी का इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। इसी वजह से इसको दुनिया भर में जाना जाता है। सांस्कृतिक विरासत और बौद्धिक विरासत को सहेजने के लिए यूनिवर्सिटी ने बड़ा ही सराहनीय काम किया है। साथ ही सांस्कृतिक विविधताओं के मूल्यों को बढ़ावा देने में इसकी अहमियत भी बहुत ज्यादा है।

ये भी पढ़ेंः Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद विश्वविद्यालय को मिलेंगे बड़े फायदे

बता दें कि पहली लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद इस यूनिवर्सिटी को इंटरनेशनल लेवल पर कई तरह के बड़े फायदे भी मिलेंगे। इससे यूनिवर्सिटी को और इसके द्वारा प्रतिनिधित्व की जाने वाली सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय मान्यता और एक्स्पोज़र भी मिलेगा। वहीं सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग का अवसर भी प्राप्त होगा। इस यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ विद्वानों और शोधकर्ता एडमिशन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Indian Railway: भारत के रेलवे ट्रैक की लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश, यकीनन यह अनकही जानकारियां नहीं जानते होंगे आप

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version