Top Colleges in Madhya Pradesh: सभी अभिभावकों की चाहत होती हैं कि उनके बच्चे प्रसिद्ध कॉलेज में पढ़ाई करें ताकि उनका कौशल विकास बेहतर हो सके। तो चलिए आज हम आपको अपने लेख में मध्य प्रदेश के बेस्ट टॉप कॉलेज के बारे में बताते हैं जो अपनी सफलता के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लिए मध्य प्रदेश में यूं तो कई कॉलेज है, लेकिन इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का नाम सक्सेस के तौर पर जाना जाता है। इसके अलावा ग्वालियर स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी का नाम प्रसिद्ध है। डॉ. हरि सिंह गौर सागर विवि, सागर और इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, अमरकंटक में दाखिला लेना विगत के वर्षों में छात्रों की पसंद रही है। इसके पीछे की बड़ी वजह यहां की शिक्षण शैली है। बताया जाता रहा है कि इन संस्थानों में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में वैज्ञानिक शिक्षण शैली का उपयोग किया जाता रहा है।
मैनेजमेंट कोर्स के लिए प्रबंधन संस्थान
मध्य प्रदेश के किसी कॉलेज से एमबीए करने की सोच रहे हैं तो आपको इस चीज की कन्फ्यूजन जरूर होगी कि कौन से हैं कॉलेज राज्य में ऐसे हैं जहां से MBA करने से अच्छा प्लेसमेंट मिलता है, तो चलिए हम आपको आपकी कन्फ्यूजन को दूर करते हैं और मध्य प्रदेश की टॉप कॉलेज जिनसे आप MBA कर सकते हैं। इंदौर स्थित आईआईएम का नाम सबसे पहले आता है। यहां अच्छा प्लेसमेंट होता है। इसलिए इस चीज में तो कोई डाउट ही नहीं है कि एमबीए करने के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट आईआईएम इंदौर है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की मैनेजमेंट कोर्स के लिए टॉप प्रबंधन संस्थान की बात करें तो दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल है।
पत्रकारिता संस्थान
मालूम हो कि भारत में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। जिसके लिए हर साल लाखों छात्र देश भर से मध्य प्रदेश की टॉप मीडिया शिक्षण संस्थान में दाखिला लेने की प्रतिस्पर्धा में रहते हैं। यदि आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि आपके लिए कौन सा मास कम्युनिकेशन कॉलेज सबसे अच्छा है, तो हमारे पास आपके लिए एक समाधान है। भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि का नाम देशभर में प्रसिद्ध है और इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश की नंबर 1 पत्रकारिता शिक्षण संस्थान है। यहां आप पढ़ाई कर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं। इसके अलावा सागर स्थित डॉ. हरि सिंह गौर सागर विवि में दाखिल लेकर आप अपनी सपने को पूरा कर सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।