Global University Job Ranking: हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन के द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई। यह जॉब रैंकिंग पर केन्द्रित है। वैश्विक यूनिवर्सिटी जॉब रैंकिंग में भारतीय 7 संस्थानों को जगह दी गई है। बताया गया है कि इस सर्वे में उन टॉप इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है जहां से पढ़े छात्रों को कंपनियां नौकरी देने के लिए तैयार बैठी रहती हैं। जारी की गई रैंकिंग के अनुसार, इस साल भी यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी होने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। दुनिया के टॉप 100 में भारत के तीन संस्थानों ने जगह बनाई है। पहले नंबर पर आईआईटी दिल्ली है।
भारत के इन इंस्टीट्यूट्स ने मारी बाजी
हालांकि आईआईटी दिल्ली 2021 की तुलना में देखा जाए तो इसे एक पायदान का नुकसान हुआ है। यह पिछले वर्ष की रैंकिंग के मुकाबले नीचे खिसक गया है। इसके बाद भी ये भारत में नंबर 1 पर बरकरार है। वहीं दूसरे भारतीय संस्थानों ने भी विश्व स्तर पर तरक्की की है। सर्वे रिपोर्ट की बात करे तो इसमें आईआईटी दिल्ली को 29वें, आईआईएससी बेंगुलरु को 58वें, आईआईटी बॉम्बे को 72वें, आईआईएम अहमदाबाद को 154वें, आईआईटी खड़गपुर को 155वें, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 225वें और बेंगुलरु यूनिवर्सिटी को 242वें स्थान पर दिखाया गया है।
जानने योग्य बातें
मालूम हो कि हर साल टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा वैश्विक यूनिवर्सिटी जॉब रैंकिंग में नौकरी के हिसाब से कैंडीडेट्स को तैयार करने वाले दुनिया के टॉप विश्वविद्यालय की रैंकिंग जारी की जाती है। बता दें कि यह रैंकिंग एक शैक्षणिक संस्थान को उनकी एम्प्लॉयबिलिटी को दर्शाता है। लगातार विकसित हो रही शिक्षा प्रणाली को ध्यान में रखते हुए, ऐसे कई कारण है, जो वैश्विक यूनिवर्सिटी जॉब रैंकिंग के महत्व को बताते हैं। वैश्विक यूनिवर्सिटी जॉब रैंकिंग बेहतर भविष्य के लिए ऐसे ही शिक्षण संस्थान का मूल्यांकन करती है, जो बेहतर क्वालिटी की एम्प्लॉयबिलिटी प्रदान करते हो।
ये भी पढ़ें: IT JEE Exam: देश की टॉप IIT में दाखिला दिलाता है ये एग्जाम, जानें एडमिशन का प्रोसेस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।