Pandit Deen Dayal Upadhyay Management College: पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज के बी0एड़0 विभाग में गत एक सप्ताह से चल रहे स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो0 सुरक्षा पाल, आई0आई0एम0टी0 विश्वविद्यालय की अनुसंधान सलाहकार और काॅलिज के निदेषक डाॅ0 निर्देश वशिष्ठ ने स्काउट तथा गाइड़ द्वारा लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया।
पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज की डाॅ0 नीता गौड ने स्वागत अभिभाषण दिया। अपने संबोधन में प्रो0 सुरक्षा पाल ने कहा कि स्काउट एण्ड गाईड की समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षा में स्काउट-गाईड के अन्तर्गत विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में समायोजन करना सिखाया जाता है। स्काउट-गाइड को पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी व वफादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: CCS University Meerut को मिला NAAC A+++ ग्रेड, कुलपति ने दी शुभकामनाएं
प्राचार्या प्रो0 ऋतु भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जन का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात विभिन्न मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रो0 रचना त्यागी, डाॅ0 मंजू चैधरी, डाॅ0 अमित शर्मा, डाॅ0 तबस्सुम, डाॅ0 प्रतिमा एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। शिविर का संचालन श्री बिटोपन राजबोन्गशी द्वारा किया गया।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।