हरियाणा की बेघर चार बेटियों को Subharti University ने लिया गोद

Subharti University: सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण द्वारा हरियाणा के रोहतक जनपद के गाँव मदीना की चार बेटियों को गोद लिया गया। घर में लगी आग के बाद चारों बिटिया पड़ोसियों के घर में रह कर गुज़ारा कर रही थी।डॉ. अतुल कृष्ण को अपने एक हरियाणा के परिचित से सूचना मिली कि एक गाँव में चार छोटी बिटिया जोकि अपने माँ बाप पहले ही खो चुकी थी, उनके घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ये हादसा तब हुआ जब बिटिया अपनी नानी के साथ एक शादी में गई थी। वापस लौटी तो सारा घर जल कर ख़ाक हो चुका था। चारों बेटियाँ संजू, अनु, अमृता एवं इन्दु पूर्व में ही अपने माता पिता खो चुकी है, कई वर्ष पहले बीमारी के चलते माता पिता चल बसे अब ये अपनी नानी विमला जी के साथ रह कर गुज़ारा कर रही थी।


घर जलने के बाद अब उनको अपने पड़ोसी के साथ रहना पड़ रहा था।

सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से संस्कृति विभाग के निदेशक श्री विवेक संस्कृति को तत्काल हरियाणा भेजा गया एवं घर निर्माण हेतु आर्थिक मदद कराई गई। वीडियो कॉल के माध्यम से डॉ. अतुल कृष्ण ने चारों बेटियों एवं परिवारजनों से बात कर उनके शिक्षा एवं लालन पालन के लिए सुभारती परिवार द्वारा गोद लिये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे बेटियों ने एवं परिवारजनों ने सहर्ष स्वीकार कर सुभारती परिवार का आभार व्यक्त किया।डॉ. अतुल कृष्ण ने कहाँ कि ये बेघर बिटिया अब से सुभारती परिवार द्वारा अपने परिवार के अभिन्न हिस्से के रूप में निःशुल्क शिक्षा एवं पोषण प्राप्त करेंगी। चारों बेटियों का कहना है कि अब वो पढ़ लिख कर प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहती है।

यह भी पढे़ : CAREER TIPS : 12 वीं के बाद किस फील्ड में करियर को बढ़ाए आगे, यहाँ मिलेगा हर सवाल का जवाब

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version