त्रिपावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधि उपवन में संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के परिप्रेक्ष्य में बुद्ध मेले का आयोजन होने जा रहा है। सुभारती बुद्ध मेले का आयोजन आगामी दिनांक 05.05.2023 से दिनांक 09.05.2023 तक होगा। मेला शाम प्रतिदिन 06 बजे से रात्रि दस बजे तक चलेगा।
बुद्ध मेले का शुभारंभ दिनांक 5 मई को होगा
बुद्ध मेले में बुद्ध संस्कृति एवं इतिहास व संगीत के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे। जो मेरठ सहित आस पास के लोगो को परिवार के साथ मनोरंजन करने का अवसर प्रदान करेंगे।सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने बताया कि संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के परिप्रेक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा के महापर्व पर सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में पांच दिवसीय बुद्ध मेला भव्य रूप से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि मेले में बुद्ध कला, संस्कृति एवं भारतीय इतिहास को जानने के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मेला हमारे भारतीय संस्कारों में विशेष महत्व रखता है, जिसमें ज्ञानवर्द्धन के साथ सामाजिक एकता भी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारी परम्पराओं में समाज के सभी लोग एकजुट होकर उत्साह व उमंग के साथ खुशियां बांटते है और बुद्ध मेला हमें प्रेम, करुणा, मैत्री का संदेश देता है।
14 मई को होगी
मेले में बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, मत्स्य जलकुण्ड बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री, चित्र प्रदर्शनी, फोटो पॉइन्ट, गुब्बारे पर निशाना, बच्चों के झूले, मिक्की माउस, जादूगर, जलपान स्टॉल आदि बुद्ध मेला में आकर्षण का केन्द्र होंगे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।