Study in Abroad: अगर आपका विदेश जाकर पढ़ाई करने का मन है तो यह खबर खास आपके लिए है। आज के समय में बहुत से लोगों का विदेश जाकर Higher Studies करने का सपना होता है। वैसे यह एक आम बात है। लेकिन बहुत से लोगों के लिए यह सपना आज भी मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में अगर आपका सपना वीजा के कारण अधूरा है तो बता दें कि आज हम आपको बताएंगे कि आप किन देशों में जाकर आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं और यहां आपको वीजा के लिए भी ज्यादा समय व्यर्थ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
USA हो सकता है बेहतर विकल्प
USA छात्रों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां पर अग्रणी विश्वविद्यालयों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा विश्वविद्यालयों की संख्या भी अन्य देशों से काफी अधिक हैं। यहां स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान, शिकागो विश्वविद्यालय, पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज हैं।
कनाडा भी है बेहतर विकल्प
अगर आप पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाहते हैं तो ये एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। छात्रों के लिए कनाडा भी एक शानदार ऑप्शन के रूप में मौजूद है। कनाडा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहां लगभग 100 यूनिवर्सिटीज और 170 से ज्यादा कॉलेज हैं। यहां कुछ फेमस यूनिवर्सिटीज हैं जैसे- टोरोन्टो यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी, मैकगिल यूनिवर्सिटी, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी आदि।
ऑस्ट्रेलिया बना छात्रों की पहली पसंद
पढ़ाई के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक बेहतर ऑप्शन बन चुका है। माना जाता है कि ऑस्ट्रेलिया की शिक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा प्रणाली है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में छात्रों को पढ़ने के साथ ही नौकरी और वहां रहने के लिए मौके भी मिलते हैं। अगर खर्च की बात करें तो यहां पढ़ाई के लिए छात्रों को लगभग 30 लाख रुपये खर्च करने होते हैं। यहां की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज हैं जैसे सिडनी विश्वविद्यालय, मेलबर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय, क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, मोनाश विश्वविद्यालय, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय आदि।