Scholarship: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और उससे एफिलिएटेड कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले छात्र हैं तो इसमें पढ़ने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने 102 करोड़ रुपये का फंड प्रदान किया है। इस फंड से ही केंद्र सरकार की इस विश्वविद्यालयो से संबधित छात्रों को स्कॉलरशिप देगी और यह स्कॉलरशिप खास विषय पढ़ने वाले छात्रों को दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप को लेने के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। तो आइए जानते इस बारे में सभी जानकारियां।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर बनने का सपना हो सकता है पूरा, इन जगहों पर बेहद कम कीमत में मिल रही Medical Education
इन छात्रों को दिए जाएंगे इतने रुपये
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्रवृत्ति समिति के सदस्य प्रो. त्रिपाठी ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम को लेकर बताया कि शास्त्री के स्टूडेंट्स को आठ हजार रुपये की व जो विद्यार्थी आचार्य के छात्रों को 10 हजार और विद्यावारिधि (पीएचडी) के स्टूडेंट्स को 35 हजार रुपये छात्रवृत्ति के तहत दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय 102 करोड़ रुपये का फंड अनुदान के तहत केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को देगा। जो छात्र विश्वविद्यालय और इससे जुड़े हुए कॉलेज हैं वे स्टूडेंट्स इस योजना के पात्र होंगे।
छात्रों को यहां करना होगा ऑनलाइन आवेदन
जिन छात्रों को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान छात्रवृत्ति से सलाना वजीफा लेना है उन्हें सभी जानकारियों को पता करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। सरकार का लक्ष्य देश में घटती संस्कृत शिक्षा के विकास को लेकर इससे संबधित साल 2023 की स्कॉलरशिप योजना के तहत संस्कृत पाठशालाओं / महाविद्यालय / उच्च / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों / महाविद्यालयों के विद्यार्थी को छात्रवृत्ति देना है जिसके लिए केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इस विश्वविद्यालयों को 102 करोड़ रुपये देने की बात कही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।