SRM University-AP: एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी को 13वें एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2023 में भारत में अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सर्वश्रेष्ठ उभरते विश्वविद्यालय के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। शिक्षा और विदेश मामलों के राज्यमंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह और पूर्व शिक्षा मंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल “निशंक” ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो मनोज के अरोड़ा और निदेशक (संचार) पंकज बेलवरियार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट सेवाओं और योगदान के लिए प्रदान किया गया।
एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अगले पायदान पर खड़ा
यह सम्मान मिलने के बाद एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी के प्रो-चांसलर डॉ. पी सत्यनारायणन ने कहा कि एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अगले पायदान पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जहां अनुसंधान के विविध आयाम उपलब्ध हैं जिससे छात्रों में व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है। एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2023 में मिली इस मान्यता ने यह साबित कर दिया कि महज पांच साल पुराना यह विश्वविद्यालय पहले से ही सही रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी के वाइस चांसलर प्रोफेसर मनोज के अरोड़ा ने कहा कि एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी एक नवजात उच्च शिक्षण संस्थान होने के बावजूद एक ऐसे संस्थान के तौर पर उभर रहा है जिसमें अकादमिक परिपक्वता के साथ साथ एक उत्कृष्ट अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र, उद्यमशीलता और अग्रणी संकाय के संयोजन वाले गहन शोध संस्थान के उद्भव का संकेत मिलता है। विश्व स्तर पर शिक्षा में सुधार विषय पर पैनल चर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में शैक्षिक प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है। विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच आपसी तालमेल और सहयोग, प्रबंधन की अभिनव रणनीतियां, देश भर में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में राज्य और केंद्र सरकारों के बीच के तालमेल पर भी चर्चा की गई। साथ ही इस संभावना पर भी मंथन हुआ कि एशिया शिक्षा शिखर सम्मेलन कैसे भारत में अपने स्नातकों के लिए पर्याप्त नौकरियां उपलब्ध कराने का एक मंच बन सकता है।
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित
एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स एक खुला मंच
एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स एक खुला मंच है जो वित्तीय, आर्थिक, शैक्षिक और प्रबंधन के मुद्दों में अपने नेताओं की रणनीतियों और अंतर्दृष्टि को साझा करने के लिए भारत के कुछ सबसे शानदार दिमागों को एक साथ लाता है। यह पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र में काम करने वालों और अग्रणियों के पेशेवर योगदान और शैक्षणिक उपलब्धि को मान्यता देता है। इस पुरस्कार के लिए जो मानदंड अपनाए गए उनमें कैंपस इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, प्लेसमेंट, छात्रों की संख्या, छात्र और पूर्व छात्रों की प्रतिक्रिया के साथ ही उद्योग जगत से मिलने वाली प्रतिक्रिया आदि थे।
एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी जगह बनाई
साढ़े पांच साल की छोटी सी अवधि में एसआरएम यूनिवर्सिटी-एपी ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी जगह बनाई है। 2022 में यूनिवर्सिटी को नेचर इंडेक्स रैंकिंग में भारत के तीसरे सबसे अच्छे निजी विश्वविद्यालय का ताज पहनाया गया, जिसने अपने शोध और नवाचार फोकस को प्रदर्शित किया। उसी वर्ष इसे द इकोनॉमिक टाइम्स बेस्ट ब्रांड्स अवार्ड, टॉप प्रॉमिसिंग इंजीनियरिंग कॉलेज इन इंडिया (इंडिया टुडे 2022) और इनोवेटिव यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर (एकेडमिक इनसाइट्स मैगज़ीन) से भी सम्मानित किया जा चुका है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।