Chaudhary Charan Singh University : चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में अन्तर क्षेत्रिय अन्तर विश्वविद्यालय खो-खो (पुरूष) प्रतियोगिता 2022-23 में दिनॉंक 16-04.2023 आज प्रातः 06ः30 बजे तीसरे व चौथे स्थान के लिए व 07ः00 बजे फाईनल मैच खेले गये तत्पश्चात 08ः30 बजे पारीतोशिक वितरण व समापन समारोह हुआ। आज के समारोह के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि ड़ॉं0 हरिओम पंवार रहे जिन्होने ओज की कविताएं सुनाकर प्रतियोगिता का समापन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन अवार्ड़ी कुस्ती खिलाड़ी सुश्री अलका तोमर व डा़ॅं रणधीर सिंह रूहल, पूर्व ए0आई0जी0 म0प्र0पुलिस, प्रो0 भूपेन्द्र सिंह राणा, चीफ प्रोक्टर प्रो0 बीरपाल सिंह, इन्जीनियर मनीश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 भीष्म सिंह, व सृष्टी ने किया।
आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे
तीसरे व चौथे स्थान के लिए मिनिमम चेज़ के आधार पर खेले गये मैच का परिणाम
सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना बनाम मुम्बई वि0वि0 मुम्बई सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना विजयी।
शिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर बनाम डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद 16-15 का स्कोर 01अंक शिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर विजयी।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न हैं
प्रथम स्थान व स्वर्ण पदक – शिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर
द्वितीय स्थान व रजत पदक – डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद
तृतीय स्थान व कास्य पदक – सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना
चर्तुथ स्थान व कास्य पदक – मुम्बई वि0वि0 मुम्बई
तृतीय व चर्तुथ स्थान पर रही दोनों टीमों को कास्य पदक नवाजा गया। प्रतियागिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉं0 जी0एस0 रूहल के अतिरिक्त भारतीय खो खो संघ के रेफरी बोर्ड के चैयरमैन डॉ0 असगर अली,, डॉ0 भीश्म सिंह, ड़ॉं0 साहिल, डॉं0 राधेश्याम तोमर, डॉ0 सीमान्त दुबे, डॉ0 दुलीचन्द महला, डॉ0 अवधेष कुमार, डॉ0 डी0सी0 मोर्य, डा0 सन्दीप, कुमार, ड़ॉं0 जितेन्द्र कुमार बालियान,, ड़ॉं0 शिवा भारद्वाज डा0 शशी भारती, श्री मनोज त्यागी, बिजेन्द्र कुमार, सलीम, इकरामुद्दीन आदि उपस्थ्ति थें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।