Shobhit Vidyalaya Gangoh: शोभित विश्विद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के छात्र अमान हक का दिनांक 11 जनवरी 2023 में बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चयन हो गया है। इस सफलता का श्रेय अमान हक ने अपने माता-पिता एवं शोभित विश्विद्यालय गंगोह के वाईस-चांसलर सर, रजिस्ट्रार सर, डीन एंड हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे एवं आदि सभी शिक्षकगण को दिया है, और कहा कि मेरे माता-पिता एवं सभी शिक्षकगण के प्रयास के बिना ये सफलता मेरे लिए असंभव थी। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने छात्र अमान हक को अनेक शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
शोभित विश्विद्यालय के छात्र का बॉटली सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी में चयन
इस अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के डीन एंड हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे एवं कोर्डिनेटर आदेश कुमार ने छात्र अमान हक को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि यदि किसी भी कार्य को दृढ़निश्चितता के साथ किया जाये तो उसमे सफलता अवश्य मिलती है। इस प्रकार के परिणाम शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राएँ समय समय पर प्रदर्शित करते रहते है।इस अवसर पर विभाग में डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, हर्ष पंवार, स्वाति राजौरा, अदिति गर्ग, पारुल त्यागी, राहुल कुमार आदि सभी शिक्षकगण में ख़ुशी का माहौल है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।