Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 01-04-2023 को मैकेनिकल अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एवं मानव संसधान विकास मंत्रालय, संस्था नवाचार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में “घूर्णन मशीन की स्थिति की निगरानी” विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के लगभग 80 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लिया तथा घूर्णन मशीन की स्थिति पर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत मैकेनिकल अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल जोशी ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, मुख्य वक्ता डॉ. अखंड राय तथा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षकगण का स्वागत कर की तत्पश्चात उन्होंने विषय के सन्दर्भ में छात्र एवं छात्राओं को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
मात्रा और उन्मूलन को भी यह दृढ कर सकता है
इस ऑनलाइन वेबिनार में मुख्य वक्ता डॉ. अखंड राय असिस्टेंट प्रोफेसर अहमदाबाद विश्वविद्यालय, अहमदाबाद रहे, जिसमे इन्होने सभी छात्र एवं छात्राओं को घूर्णन मशीन की स्थिति के सन्दर्भ में प्रेरित कर इसके द्वारा कार्य कुशलता को बढ़ावा देने हेतु मार्गदर्शन किया।
उन्होंने आगे बताया कि किस प्रकार उत्पादन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर अक्षमताओं की पहचान, मात्रा और उन्मूलन को भी यह दृढ कर सकता है। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के अंत में यूटीडीसी कोऑर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर एवं मुख्य वक्ता डॉ. अखंड राय का धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. जसवीर राणा, शोएब हुसैन, ध्रुव जोशी, संदीप कुमार, अजय कुमार, महेंद्र कुमार, रवि भटनागर, मुकेश गौतम, डॉ.सोमप्रभ दुबे, हामिद अली, नितिन कुमार, डॉ. ऋषभ चित्रांशी, आदि उपस्थित रहे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।