Shobhit University Gangoh में UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन, ये मुख्य अतिथि थे मौजूद

Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 7-02-2023 को यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के संदर्भ में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया। यह कार्यक्रम छात्र एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए आकर्षण का नया ‘रेड कारपेट’ बिछाने हेतु एवं दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करने हेतु जानकारी से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत

इस कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, मुख्यः अतिथि श्री इकबाल सिंह आई.एफ.एस., ईश्वर चंद एवं प्रकाश गोयल द्वारा पूरे विधि विधान मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने मुख्यः अतिथि श्री इकबाल सिंह आई.एफ.एस को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में आए हुए मुख्यः अतिथि श्री इकबाल सिंह आई.एफ.एस. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वस्तरीय आयोजन के लिए रूपरेखा बनाकर काम शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

अधिक से अधिक देशों के उद्यमी UP में करें निवेश यह है लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में अब यह प्रयास है कि अधिक से अधिक देशों के उद्यमी यहां निवेश के लिए आकर्षित हों तथा यहां आकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। इस अवसर पर समाजसेवी श्री ईश्वर चंद गोयल एवं श्री प्रकाश गोयल ने भी यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट-2023 के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निवेश के लिए यूपी कैसे अन्य जगह से बेहतर साबित हो सकता है। सरकार यह लगातार प्रचारित करती रही है कि 2017 के बाद से औद्योगिक नीतियों में कई बदलाव किए गए। निवेश मित्र पोर्टल बनाकर उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम दिया गया।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने मुख्यः अतिथि श्री इकबाल सिंह आई.एफ.एस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि हमें छात्रों को यूपी गवर्नमेंट इन्वेस्टर के संदर्भ में जागरूक करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस सफल प्रयास में अधिक से अधिक जानकारी द्वारा आने वाले समय में हम सभी को इस और प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. सोमप्रभ दुबे, रितु शर्मा अंकुर भारती व् विश्वविद्यालय के अनेक छात्र उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version