Shobhit University: विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण, कल्पना चावला प्लैनेटेरियम से हुए परिचित

Shobhit University

Shobhit University

Shobhit University: शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की ओर से 03 मार्च यानि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र, (हरियाणा) का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के लिए कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भ्रमण से संबंधित जानकारी एवं सावधानी हेतु अवगत कराते हुए बस को रवाना कराया।

विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

विद्यार्थियों ने देखा शेख चिल्ली का मकबरा (Shobhit University)

शैक्षिक भ्रमण के दौरान सबसे पहले छात्रों ने हर्ष का टीला एवं शेख चिल्ली के मकबरे का भ्रमण किया। शिक्षा विभाग के डीन एवं हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने सभी छात्रों को इसके इतिहास सहित इससे जुड़े विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया। इसके बाद छात्रों ने ज्योति सरधाम व कल्पना चावला प्लैनेटेरियम का अवलोकन किया और वहां उससे जुड़ी जानकारी ली।

शेख चिल्ली का मकबरा

छात्रों को दी खगोल विज्ञान की जानकारी

इस दौरान कल्पना चावला प्लैनेटेरियम, कुरुक्षेत्र के मैनेजर डॉ. संजीव कुमार ने तारामंडल डोम में सभी छात्रों को एकत्रित कर खगोल विज्ञान की विशेष जानकारी दी, जिसको सुनकर छात्रों के ज्ञान में वृद्धि हुई। छात्रों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्थित धरोहर संग्रहालय का भी भ्रमण किया. ऐसा माना जाता है, कि यह युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। जिसके द्वारा छात्र वर्तमान में धरोहर हरियाणा संग्रहालय में हरियाणा पुस्तकालय, आर्ट गैलरी, मीडिया सैंटर, व अनेक विरासत से जुड़ी जानकारी से परिचित होता है।

प्रयोगशाला का भ्रमण

ये भी पढ़ें: IIMT University: 50वें विश्व वन्यजीव दिवस पर सेमिनार का आयोजन, इन विचारों को समाज तक पहुंचाने की अपील 

प्रयोगशाला का भ्रमण

इसके बाद शोभित विश्वविद्यालय (Shobhit University) के छात्रों ने श्री कृष्ण संग्रहालय एवं पैनोरमा व साइंस सेंटर में उपस्थित अनेक प्रयोगशाला का भ्रमण किया। इस अवसर पर डॉ. विनोद यादव, राम जानकी यादव, बलराम टाँक, अंकुर भारती आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: GLA University Mathura: राज्यपाल के साथ बैठक में पहुंचे जीएलए के कुलाधिपति ने गिनाईं उपलब्धियां

Exit mobile version