Shobhit University Gangoh में साप्ताहिक कार्यक्रम “जय जवान जय किसान” के समापन कार्यक्रम का आयोजन, प्रमुख लोग रहे मौजूद

Shobhit University Gangoh:शोभित विश्विद्यालय गंगोह में दिनाँक 29-12-2023 दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम “जय जवान जय किसान” का स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस समारोह में पूरे सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से कृषि और कृषि से जुडी समस्यो की चर्चा की गई और छात्रों की कृषि से संबंधित समस्याओं का मार्गदर्शन किया गया।

“जय जवान जय किसान” के समापन कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के अंतिम दिन साप्ताहिक कार्यक्रम “जय जवान जय किसान” के अंतर्गत विभाग के छात्र एवं छात्राओं द्वारा ‘लोक सांस्कृतिक गतिविधियां’ नुक्कड़ नाटक, कविता, और शायरी जैसे अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।इस साप्ताहिक समारोह में छात्रों ने अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया और सप्ताह को उत्साह और उत्सव के साथ समाप्त किया।इस साप्ताहिक कार्यक्रम में पूरे सप्ताह अनेक गतिविधियां शामिल रही, जिसमे प्रथम गतिविधि को किसान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे श्री ओमकार त्यागी, डॉ. देव कुमार त्यागी, और श्रीराजपाल सिंह ने नजदीकी गाँवों से आए लगभग 40 किसानों और छात्रों के साथ मिलकर विभिन्न कृषि विषयों पर चर्चा की।दूसरी गतिविधि मे ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।तीसरी गतिविधि में पोस्टर प्रेजेंटेशन जिसका विषय ‘स्वदेशी तकनीक का ज्ञान’ रहा।चौथी गतिविधि को कृषि महोत्सव के रूप में सजगता और उत्साह के साथ मनाया गया।पांचवी गतिविधिको प्लांट क्लिनिक कार्यक्रम रहा, जिसमे छात्रों को विभिन्न कृषि प्रक्रियाओं पर जागरूक किया गया, और अंतिम गतिविधि में साप्ताहिक कार्यक्रम “जय जवान जय किसान” को समापन के रूप में आयोजित किया गया।यह पूरा सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा और आत्म विश्वास से भरा रहा , छात्रों ने विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में नए दिशा निर्देश प्राप्त किए।विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा में कृषि और पर्यावरण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा देने का इस कार्यक्रम के द्वारा एक सार्थक कदम उठाया।

प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपतिप्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को अनेक शुभकामनाएं दी।कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों के मनोबल व ज्ञान में वृद्धि होतीहै, और छात्रकार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों से नया सीखते हुए अपनी प्रतिभाओं को प्रकट करते है।

इस पूरे कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा डॉ. शिवानी, डॉ. विकास पँवार, डॉ. मोहम्मद वसीम, विवेक शुक्ला, इंजमाम-उल-हक, आनंद कुमार, अमित तोमर, दीपक कुमार, अकाउंट ऑफिस रजसवीर सिंह आदि का कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version