Shobhit University Gangoh में एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन समारोह आयोजित

Shobhit University Gangoh:शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे दस दिवसीय 86 UP बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप CATC-267 कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान के कुशल निर्देशन में आज दिनाँक 06.11.2023 को पुरे विधि विधान से एनसीसी कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिवप्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने समापन सत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप का समापन समारोह आयोजित

इस अवसर पर कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान व कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसाई की उपस्थिति में कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।वही दिनाँक 05.11.2023 देर सायं विश्वविद्यालय की सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमे एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।जिसमे सरस्वती वंदना सबिया ग्रुप, नुक्कड़ नाटक कैफ़ी ग्रुप, कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित नाटक स्वाति एंड ग्रुप, व कशिश, वंश, अलीशा, नंदिनी, अनुष्का, मीनू आदि कैडेट्स ने शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बनाया।

तत्पश्चात 86 UP बटालियन एनसीसी की ओर से कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसाई द्वारा शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान द्वारा संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की ओर से कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान व कर्नल लक्ष्मण सिंह गुसाई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कुल पति प्रो.(डॉ.) रणजीत, कुल सचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर तथा कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान द्वारा कैडेट्स को उज्जवल भविष्य हेतु मार्ग दर्शन दिया गया।

प्रमुख लोग रहे मौजूद


आज दिनाँक 06.11.2023 समापन सत्र दौरान कैंप में समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, रसा कसी, ड्रिल वफायरिंग प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया।आज कुल पति प्रो.(डॉ.) रणजीत द्वारा ऑब्स टेकल कोर्स वकर्नल आर के चौहान व कर्नल लक्ष्मण सिंह गोसाई द्वारा शोभित विश्वविद्यालय कैंपस में फायरिंग रेंज का उद्घाटन भी किया ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हवलदार प्रेम सिंह, नायाब सूबेदार निशान सिंह ने हथियार प्रशिक्षण व मान चित्र रीडिंग पर सभी कैडेट्स को लाभान्वित किया।इस कार्यक्रम में एएनओ लफ्टिनेंट अखिलेश श्री वास्तव जी के नेतृत्व में आज एनसीसी कैडेट को अनुशासन व एकता के विषय में एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, इनके सहयोग में द्वितीय ऑफिसर राजीव काम्बोज जी, तृतीय ऑफिसर अधिकारी अमित कुमार जी, सीटीओ संदीप मोगा जीत था सीटीओ अरुण शर्मा अनिल जोशी,ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम में सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, नायाब सूबेदार निशान सिंह, गंगा सिंह देउपा, जसपाल सिंह तथा बटालियन के बीएचएम कुलविंदर सिंह हवलदार प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, हर नेक सिंह इत्यादि ने भी प्रतिभा किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी के सिविल स्टाफ श्री नवीन गुप्ता जी श्री सुहेल अहमद तथा श्री राहुल जी का विशेष योगदान रहा।नायब सूबेदार निशांत सिंह, गंगा सिंह देउपा तथा हवलदार, गुरुबक्श सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुल विंदर सिंह, पूरन सिंह,जीसीआई वंदना द्वारा कैडेटों को प्रशिक्षण दिया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version