Shobhit University: मेरठ शोभित विश्विद्यालय के फाइन आर्ट्स क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने विकसित युवा एवं विकसित भारत का संदेश देते हुए विभिन्न पोस्टर प्रस्तुत किए।पोस्टर को अलग अलग बिंदुओं पर परखा गया। प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉ गणेश भारद्वाज कुलसचिव और डॉ अशोक कुमार , निदेशक आईक्यूएसी रहे।
मेरठ शोभित विश्विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए पोस्टरों को छात्रों द्वारा बड़े ही बखूबी तरीके से उसकी महत्ता को समझाते हुए प्रस्तुत किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए साइकोलॉजी की छात्रा आराध्या दूसरा स्थान संदीप कौर बीएससी ( एजी) तथा तीसरा स्थान सिद्रा बीकॉम की छात्रा को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के बाद छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ए पी गर्ग एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद द्वारा ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक फाइन आर्ट क्लब की कोऑर्डिनेटर नेहा भारती रही। इस कार्यक्रम के दौरान डीन स्टूडेंट वेल्फेयर डॉ दिव्या प्रकाश ,डॉ अभिषेक डबास, अर्पण त्यागी , महक बत्रा , शुभम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।