Shobhit University Gangoh: दिनांक 25-02-2023 को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह एवं ब्रेन बूस्टर संस्था, सहारनपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग द्वारा छात्र एवं छात्राओं की मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ एजुकेशन और स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लगभग 110 छात्र एवं छात्राओं ने दोनों हाथों से लिखने, वैदिक मैथ एवं अबेकस से सम्बंधित कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, शोएब हुसैन, आदेश कुमार, ब्रेन बूस्टर संस्था के संस्थापक अरिहंत जैन एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
इस कला से होता है छात्र एवं छात्राओं की मानसिक शक्ति एवं तर्क शक्ति का विकास
कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रेन बूस्टर संस्था, सहारनपुर के संस्थापक एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग के पुरातन विद्यार्थी अरिहंत जैन ने छात्र एवं छात्राओं को दोनों हाथों से लिखने, वैदिक मैथ एवं अबेकस से सम्बंधित जानकारी देते हुए उनके कौशल को विकसित किया साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कला से छात्र एवं छात्राओं की मानसिक शक्ति एवं तर्क शक्ति का विकास होता है और वो अपने जीवन में इसका व्यावहारिक रूप में प्रयोग भी कर सकते है। व्यक्ति के जीवन में राइट ब्रेन का सबसे अधिक महत्व होता है क्योंकि इसके द्वारा हम रचनात्मक एवं नवाचार की ओर अग्रसर होते हैं, दुनिया में बहुत कम ही ऐसे व्यक्ति हैं जो दोनों हाथों से लिख सकते हैं। यह कला हमें देश को सदृढ़ बनाने हेतु एवं अपने जीवन को परिपक्व बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन करती है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में नया सीखने एवं दृढ़ इच्छा को बढ़ाने का कार्य करते है। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने पुरातन विद्यार्थी अरिहंत जैन को विश्वविद्यालय का स्मृति चिन्ह भेट कर अनेक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, प्रो.(डॉ.) विपिन त्यागी, डॉ. विनोद यादव, राम जानकी यादव, बलराम टांक, आदेश कुमार, मुकेश गौतम, अंकुर भारती आदि उपस्थित रहे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।