Shobhit University Gangoh: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 25-01-2023 दिन बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया और जीवन में वोट के महत्व को गहराई से समझा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी भारतवासी 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे है। इस दिन का विशेष महत्व है, जिसमे लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना होता है। उन्होंने बताया कि मतदाता लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है। जो आने वाले पांच वर्षो के लिए देश को नई दिशा में अग्रसर करने हेतु महत्वपूर्ण कदम होता है। इसलिए हम सबको मिलकर इस क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता फैलानी चाहिए और लोगों को अपने अधिकारों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम में क्या कुछ रहा खास?
इस अवसर पर कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है और इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। तत्पश्चात कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल ने सभी छात्रों से अपील की, कि परिवार के जो भी सदस्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनका मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं और उन्हें वोट के लिए प्रेरित कर देश को सुदृढ़ बनाने में योगदान दें।कार्यक्रम के अंत में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर कुलदीप चौहान ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का धन्यवाद प्रेषित किया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कई संकाय सदस्य भी शामिल हुए जिनमे अनुज कुमार, सुमिका जैन, नमन सैनी, शुभम कुमार, अरुण सैनी, जितेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।