Shobhit University का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम , महान शहीदों के आश्रितों को 100% विशेष छात्रवृत्ति देने का किया एलान

shobhit

shobhit

Shobhit University: आज देश में शिक्षा के क्षेत्र में कई संस्थाएं युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स करवा रहीं हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं का भविष्य निर्माण किया जा रहा है। इन तमाम स्किल डेवलपमेंट शिक्षण संस्थाओं में एक नाम देश का जाना माना विश्वविद्यालय शोभित विश्वविद्यालय का भी है। शोभित विश्वविद्यालय देश में अपनी उच्च कोटि की एजुकेशन,बेहतरीन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिये जाना जाता है। शोभित विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए महान शहीदों के आश्रितों को 100% विशेष छात्रवृत्ति देने का किया एलान किया है।

देश के भविष्य को बनाने की दिशा में काम कर रहा शोभित विश्वविद्यालय

शोभित विश्वविद्यालय की कई सारी शाखाएं है, जिनके द्वारा छात्र एवं छात्राएं अपने सपनों को उड़ान दे रहे हैं। शोभित विश्वविद्यालय समय-समय पर अनेको तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते है। जिससे उनकी मानसिक विचारधार नयी सोच के साथ स्थापित होती हैं तो छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण-विकास में वृद्धि होती है। इसी के साथ समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को विश्व के सांस्कृतिक पटल से जोड़ा जाता है। इसके साथ ही उन्हें अच्छे रोजगार के लिए तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Shobhit University के छात्र शार्दुल विहान ने दक्षिण कोरिया में आयोजित ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

महान शहीदों के आश्रितों को 100% विशेष छात्रवृत्ति का एलान

शोभित विश्वविद्यालय ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर महान शहीदों के बलिदान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आश्रितों को 100 फीसदी तक विशेष छात्रवृत्ति “शौर्य सम्मान” प्रदान करने का एलान किया है। इसकी जानकारी स्वयं कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी गई है। जिसमें उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा लिखा कि, “कारगिल विजय दिवस पर हम अपने महान शहीदों के बलिदान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम पूरी कृतज्ञता के साथ महान शहीदों के आश्रितों को 100% विशेष छात्रवृत्ति “शौर्य सम्मान” प्रदान करते हैं। जय हिन्द!”

ये बी पढ़ें: Shobhit University Gangoh के प्रांगण में विश्वविद्यालय दिवस मनाया गया, प्रमुख लोग रहे मौजूद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version