Rahul Gandhi At Cambridge: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सात दिवसीय दौरे पर मंगलवार को ब्रिटेन पहुंच गए हैं। उन्होंने दौरे की शुरुआत कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में लेक्चर के साथ किया। कांग्रेस नेता ने विश्वविद्यालय में अपने भाषण को सुनने की कला (Art of Listening) पर केंद्रित किया तथा डेमोक्रेटिक सिस्टम (Democratic system) के लिए नई सोच का आमंत्रण किया। गांधी ने अपने संबोधन के दौरान दुनिया में लोकतांत्रिक वातावरण को बढ़ावा देने की बात कीं। राहुल ने अपने भाषण के दौरान दुनिया में लोकतांत्रिक वातावरण के लिए एक नई सोच का बुलावा किया। हालांकि उन्होंने इसे थोपने जैसे शब्दों से दूर रखने की बात कही।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट पर बोले राहुल गांधी
हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) में देखी जा रही गिरावट पर राहुल गांधी ने अपना विचार रखते हुए कहा कि ” इस परिवर्तन से बड़े स्तर पर असमानता और आक्रोश सामने आया है जिस पर मौजूदा स्थिति में ध्यान देने और संवाद की जरूरत दिखाई पड़ रही है।” मालूम हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (Cambridge Judge Business School) में विजिटिंग फेलो हैं। गांधी ने विश्वविद्यालय में ”21वीं सदी में सुनना सीखना” विषय पर बोलते हुए कहा कि ”हम एक ऐसी दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते जहां लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं (Democratic System) नहीं हों।”
ये भी पढ़ें: CUET को लकेर प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में छिड़ी ‘जंग’! जानें वजह और क्या होगा असर
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जिक्र से राहुल गांधी ने की शुरुआत
आगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इसलिए हमें इस बारे में नई सोच की जरूरत है। वहीं, उन्होंने ‘सुनने की कला’ को शक्तिशाली करार दिया। गांधी ने कहा कि दुनिया में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का बहुत महत्व है। राहुल ने भाषण को तीन प्रमुख भागों में बांटा था। इसकी शुरुआत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ( Bharat Jodo Yatra) के जिक्र से की गई थी। इस सबके बीच राहुल का लुक बदला नजर आया। वें भारत जोड़ो यात्रा के करीब 6 महीने बाद नए लुक में ब्रिटेन (Britain) में दिखे। मीडिया में आयी तस्वीर में राहुल टाई शर्ट-टाई पहने दिख रहे हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।