IIMT University: आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर मेरठ में रोजगार मेला-2023 का आयोजन शुक्रवार 31 मार्च को किया जा रहा है। रोजगार मेला-2023 का आयोजन आईआईएमटी विश्वविद्यालय व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। रोजगार मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा करेंगे। कैंट विधायक अमित अग्रवाल चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
मेले में लगभग 4000 बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी
रोजगार मेला के विषय में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सेवायोजन मेरठ मंडल शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेला में युवा अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स और रिज्यूम लेकर शामिल हो सकते हैं। सुबह 10 बजे मेला शुरू होगा। रोजगार मेले में 40 से अधिक निजी कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। मेले में लगभग 4000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। रोजगार मेले में ढाई हजार तकनीकी और डेढ़ हजार गैर तकनीकी नियुक्तियां जारी की गई है। उपरोक्त रिक्तियों के अनुसार कम्पनियां रूपये 8000/- न्यूनतम वेतन से लेकर रूपये 21,000/ तक का वेतन प्रदान करेंगी।
ये भी पढ़ें: CCS University Meerut को मिला NAAC A+++ ग्रेड, कुलपति ने दी शुभकामनाएं
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीयन सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करा लें। साक्षात्कार हेतु अपने समस्त प्रमाण पत्र के साथ रिज्यूम की 04 प्रतियां लाएं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।