Chaudhary Charan Singh University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान द्वारा छात्र छात्राओं को दिनांक 29.04.2023 को के. पी. रिलायबल टेकनीक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव का अवसर उपलब्ध कराया गया, जिसमें संस्थान के मैकेनिकल ब्रांच के लगभग 29 छात्रछात्राओं ने सहभागिता की। कंपनी के अधिकारी श्री पंकज दूबे जी ने छात्र छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया जिसमें कुल 13 छात्रों का 2.16 लाख प्रति वर्ष के वेतन पर अंतिम रूप से चयन किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री अनुज कुमार व श्री पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।