COMSATS University Controversy: पाकिस्तान इन दिनों चर्चा में है। कभी आर्थिक स्थितियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बने रहना तो कभी अन्य मामलों में सुर्खियां बटोरना पाकिस्तान की आदत सी हो गई है। इस बार इस्लामाबाद स्थित कॉमसैट यूनिवर्सिटी (COMSATS University) अपनी अजीबोगरीब वजह से चर्चा के केन्द्र में आ गया है। दुनिया भर की मीडिया इस यूनिवर्सिटी पर नजरें बनाई हुई है। दरअसल, कॉमसैट यूनिवर्सिटी ने पहले सेमेस्टर के छात्रों से 300 शब्दों का एक निबंध लिखने के लिए कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रश्न में पूछा गया था कि क्या भाई और बहन के लिए “प्यार करना” ठीक है? बहरहाल, पाकिस्तानी आवाम व छात्र इसे घोर आपत्तिजनक प्रश्न करार दे रहा है। आलम यह है कि देश में इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। उदाहरण और सवाल को अभद्र व आपत्तिजनक मानते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया गया है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने खोला मोर्चा
आपको बता दें कि इस प्रश्न को लेकर पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में बहस छिड़ गई है। लोग सोशल मीडिया पर आकर विश्वविद्यालय (University) प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पाकिस्तान के कई हस्तियों और छात्र संगठनों ने कॉमसैट यूनिवर्सिटी के इस “अश्लील प्रश्नों” की निंदा की है। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) के हवाले से कहा जा रहा है कि ”देश के लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर और चांसलर से इस प्रश्न को लेकर जवाब तलब किया जाना चाहिए।” वहीं इस सबके बीच पाकिस्तानी मीडिया के द्वारा ब्रेक की गई एक ख़बर में कहा गया है कि ”इस मामले को लेकर इस्लामाबाद के शहजाद टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।”
परीक्षा में पूछा गया था आपत्तिजनक सवाल
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ” शिकायतकर्ता मुहमुम्मद अल्ताफ ने अपनी शिकायत में कहा कि इंग्लिश के परीक्षा पेपर में लेक्चरर ने एक अश्लील, आपत्तिजनक और अनैतिक प्रश्न पूछा जो इस्लामी शिक्षाओं और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है।” बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता इस्लामाबाद (Islamabad) के चक शहजाद इलाके का रहने वाला है। वे पाकिस्तान आइडियोलॉजी पार्टी के वकीलों विंग का प्रेसिडेंट भी है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।