Shobhit University: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर योगा एंड रिसर्च के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों शिक्षकों एवं आसपास के लोगों ने सहभागिता की बारिश होने के बावजूद सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ नेहा त्यागी ने सभी प्रतिभागियों को मुख्य रूप से ताड़ासन, त्रिकोणासन, तितली आसन, भुजंगआसन, सेतुबंध आसन, कपालभाति प्राणायाम आदि प्रमुख योग आसन के माध्यम से सभी को योग कराया। इन सभी आसन को कराने के लिए विश्वविद्यालय के योगा क्लब के छात्रों रेशव छतरी, निहारिका गुप्ता एवं दीक्षा अधिकारी द्वारा सभी को योग करने में सहायता की।
Shobhit University के शिक्षकों एवं छात्रों ने एक साथ मिलकर किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा छात्रों को संदेश प्रेषित किया गया। जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि योग एक प्राचीन अभ्यास है। जो मन,शरीर और आत्मा को जोड़ता है जैसा कि हम सब इस खास मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में एक साथ इकट्ठा हुए हैं। आइए हम अपने आप को जानते हैं प्राचीन काल से चली आ रही इस परंपरा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाते हुए निरंतर योगाभ्यास करें। उन्होंने कहा योग स्वयं की स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुंचने की एक महत्वपूर्ण यात्रा है।
सेंटर फॉर योगा एंड रिसर्च की समन्वयक डॉ नेहा त्यागी ने छात्रों को इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के विषय वसुधैव कुटुंबकम के विषय में बोलते हुए बताया कि यह हमारे उपनिषदों में भी लिखा हुआ है कि यह पूरा विश्व एक परिवार है। यह विचार सभी मनुष्यों को एक सूत्र में एक साथ जुड़े होने की अवधारणा को दर्शाता है और यह कि पृथ्वी पर हर किसी को एक दूसरे के साथ पूर्ण सद्भाव और सहयोग से रहना चाहिए। योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने भी इसमें सहभागिता की।
प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मानव संसाधन निदेशक प्रो देवेंद्र नारायण, डॉ विनोद त्यागी, पूर्व न्यायधीश एवं निदेशक विधि विभाग प्रमोद गोयल, मैनेजमेंट विभाग के निदेशक डॉ राजुल दत्त,कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज,डॉ नेहा यजुर्वेदी,डॉ अभिषेक डबास विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) कुलदीप कुमार ,नायब सूबेदार जोगिंदर सिंह, एसडीआईसी कंकरखेड़ा के लेफ्टिनेंट आशीष गौड़, सेकंड ऑफिसर अभिषेक शर्मा, गुरुकुल डोर्ली के एन ओ लेफ्टिनेंट मोहम्मद जकी मौजूद रहे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।