CU-Chayan: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन से लेकर वहां नौकरी करना सभी का सपना होता है। ऐसे में सरकारी यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने फैकल्टी रिक्वायरमेंट के तरीके में अद्भुत बदलाव किए हैं। यूजीसी ने फैकेल्टी रिक्वायरमेंट के लिए कॉमन फैसिलिटी पोर्टल लॉन्च किया है। जिसमें सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली वैकेंसी की पूरी सूची और बाकी जानकारी उपलब्ध की जाएंगी।
फैकल्टी रिटायरमेंट के लिए सीयू-चयन पोर्टल को किया लॉन्च
हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने फैकल्टी रिटायरमेंट के लिए सीयू-चयन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य फैकेल्टी पदों पर आवेदन करने का रास्ता आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि, यूजीसी के अध्यक्ष एवं जगदीश कुमार ने इस पोर्टल को भी 2 मई 2023 को दोपहर 2:00 बजे लांच किया था. इस पर यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि, यह पोर्टल पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली है और भर्ती प्रक्रिया में सभी धारकों की जरूरत को पूरा करेगा। इस पोर्टल को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फैकेल्टी के रिक्वायरमेंट के लिए बनाया गया है।
नई वैकेंसी निकलने पर मिलेगा ई मेल
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी की तलाश कर रहे उमीदवारों के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म होगा। वे खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करा सकते हैं और अपने लिए पर्सनललाइज्ड डैशबोर्ड का निर्माण भी कर सकते हैं। इसी के साथ वो जल्दी से अपने एप्लीकेशन का स्टेटस भी देख सकते हैं और समय-समय पर उसे अपडेट भी कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले कैंडिडेट्स को नई वैकेंसी निकलने पर ऑटो ईमेल के माध्यम से जानकारी भी दी जाएगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।