NIRF Ranking 2023: यूनिवर्सिटी में जामिया तीसरे स्थान पर, आर्किटेक्चर व लॉ के टॉप 10 में शामिल

jamia millia islamia

NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने देश के उम्दा शिक्षण संस्थानों की NIRF-2023 रैंकिंग जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पिछले साल भी जामिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IISc (बेंगलुरू) पहले और JNU (दिल्ली) दूसरे स्थान पर है। संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में जामिया 12वें स्थान पर है।

NIRF Ranking List 2023

कई रैंकिंग में जामिया टॉप 10 में

यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया के लगातार बेहतर प्रदर्शन से संस्थान की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया के बाद चौथे स्थान पर जाधवपुर यूनिवर्सिटी और पांचवें स्थान पर बीएचयू है। लॉ, आर्किटेक्चर, रिसर्च, मैनेजमेंट, डेंटल और इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों में जामिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जामिया ने आर्किटेक्चर, लॉ और डेंटल रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनायी है।

आर्किटेक्चर रैंकिंग में जामिया छठे, लॉ रैंकिंग में पांचवें तथा डेंटल रैंकिंग में 10वें स्थान पर है। जबकि रिसर्च रैंकिंग में 20वां, मैनेजमेंट में 25वां तथा इंजीनियरिंग रैंकिंग में 26वां स्थान प्राप्त किया है। यही वजह है कि ओवरआल रैंकिंग में जामिया को 12वां स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास बेस्ट संस्थान, IISc टॉप यूनिवर्सिटी, मिरांडा हाउस नंबर वन कॉलेज

किस आधार पर तय होती है रैंकिंग

यूनिवर्सिटी रैंकिंग शिक्षण, संसाधन, अनुसंधान, व्यावसायिक अभ्यास और शैक्षणिक परिणाम जैसे कई पैरामीटर पर निर्भर करती है। इन सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।

जामिया का इतिहास

जामिया का अर्थ है ‘विश्वविद्यालय’ और मिल्लिया का अर्थ है ‘राष्ट्र’ की धरोहर है! जामिया मिल्लिया इस्लामिया देश के पुराने और प्रतिष्ठति शिक्षण संस्थानों में शुमार है। इसकी स्थापना मूल रूप से 1920 में अलीगढ़ में हुई थी। 22 नवंबर को हकीम अजमल ख़ान जामिया के प्रथम चांसलर बने। 1962 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जामिया को मानित विश्वविद्यालय घोषित किया। 1988 में संसद के अधिनियम द्वारा इसे केंद्रीय विश्वविद्यलाय का दर्जा मिला। जामिया को 1925 में अलीगढ़ से दिल्ली लाया गया था। कई कठिनाइयों के बाद जामिया ने खुद को एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान के तौर पर स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें: Army Super 30: जम्मू कश्मीर में आर्मी करवा रही है NEET की फ्री कोचिंग

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version