Most Expensive Colleges: ये हैं भारत की सबसे महंगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान

Most Expensive Colleges: हर बच्चा 12th पास करने के बाद सपना देखता है कि उसका एडमिशन किसी जानी-मानी यूनिवर्सिटी में हो जाए। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कई ऐसी महंगी यूनिवर्सिटी भी है जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज के समय में उच्च शिक्षा प्राप्त करना करियर के लिए बेहद जरूरी हो गया है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छे कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराना होता है। लेकिन भारी फीस के कारण कुछ माता-पिता अपने बच्चों का पेरेंट्स अच्छी यूनिवर्सिटी में नहीं करा पाते। और बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रह जाता है। आज हम भारत की सबसे महंगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बारे में बात करेंगे, जहां एडमिशन के लिए मोटी फीस देनी होती है।

एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University)

एमिटी यूनिवर्सिटी के बारे में बात करें तो इसकी एक ब्रांच नोएडा में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी को भारत के सबसे महंगे कॉलेज की लिस्ट में टॉप पर रखा गया है। इस यूनिवर्सिटी की देशभर में कई ब्रांच है और इस कॉलेज में एक कोर्स की फीस लगभग 2,02,000 रुपए प्रति सेमेस्टर है।

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी (symbiosis international University)

अब सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी के बारे में बात करें तो यह एक फेमस यूनिवर्सिटी में से एक हैं। यहां पर कई ऐसे यूनिक कोर्स है जहां आप क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में मीडिया से लेकर मैनेजमेंट तक के कोर्स उपलब्ध है। लेकिन इस यूनिवर्सिटी की फीस इतनी महंगी है कि स्टूडेंट एडमिशन नहीं ले पाते। इस कॉलेज में फीस लगभग 2,25000 रुपए है।

बिट्स पिलानी यूनिवर्सिटी

बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को टॉप 10 फेमस यूनिवर्सिटी में एक माना जाता हैं। इसे बिट्स पिलानी यूनिवर्सिटी कहा गया है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1964 में की गई थी और इसकी ब्रांच राजस्थान समेत कई राज्यों में मौजूद है। यूनिवर्सिटी की फीस की बात करें तो प्रति सेमेस्टर लगभग 1,15,000 रुपए से लेकर 1,25,000 रुपए है।

Also Read- Google Job Tips: गूगल में जॉब के लिए जरूर आजमाएं ये सीक्रेट टिप्स, हो सकता है सेलेक्शन

थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पंजाब

थापर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज को 1956 में स्थापित किया गया था। यह पटियाला शहर में स्थित है। इस कॉलेज में शिक्षा के अलावा कई तरह की खास सुविधाएं हैं, जिसके लिए ये जानी जाती है। यहां पर जिम, स्विमिंग पूल जैसी फैसिलिटी भी दी गई है। इस कॉलेज में फीस की बात करें तो लगभग 1,70,000 रुपए से लेकर 21,00,000 रुपए के आसपास है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भारत की फेमस यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में कई सारे कोर्स उपलब्ध है लेकिन फीस ज्यादा होने के कारण यहां पर कोई नहीं पढ़ सकता। अब इस कॉलेज में फीस की बात करें तो लगभग 2,97,000 रुपए हैं। ये यूनिवर्सिटी खास सुविधाओं से लैस है।

Also Read- 10th Pass Govt Jobs: आर्मी में इन 4 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास छात्रों के लिए है एकदम सुनहरा मौका

बिट मसेरा यूनिवर्सिटी

झारखंड के रांची में स्थित बिट मसेरा यूनिवर्सिटी काफी फेमस हैं। इसमें जिम से लेकर गेमिंग जोन जैसी खास सुविधा दी गई है। यहां पर एक साल की फीस लगभग 1,70,000 रुपए है।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version