Chaudhary Charan Singh University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने से अगर आप भी चूक गए हैं, तो आपके पास एक और मौका है। विश्वविद्यालय ऑनलाइन पंजीकरण के लिए छात्रों का अंतिम मौका दे रहा है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने सर्कुलर भी जारी किया है।
सर्कुलर के मुताबिक, विश्वविद्यालय परिसर के विभागों में संचालित स्नातक एवं स्नातक स्तर के सभी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में (बी०पी०ई०एस० पाठ्यक्रम को छोड़कर) सत्र 2023-24 के आनॅलाईन पंजीकरण पुनः दिनांक 04.10.2023 को 3.00 बजे तक अंतिम अवसर देते हुए खोले जा रहे है जिसमें विभाग एवं कोर्स नहीं भरे जायेंगे।
समस्त पहले से पंजीकृत परन्तु अप्रवेशित अभ्यर्थी तथा नये पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आई0डी से लॉगइन करके ब्लेन्क ऑफर लेटर (Blank offer letter) दिनांक 04.10.2023 को डाउनलोड कर व उसमें अपनी इच्छा से कोई भी विभाग (जिस विभाग में सीटें रिक्त हो) व कोर्स (जिसके लिए अभ्यर्थी अर्हता रखता हो ) भरकर सम्बंधित परिसर विभाग में दिनांक 04.10.2023 को जमा कर दें एवं अभ्यर्थीप्रति (student copy) प्राप्त कर लें।
परिसर विभाग में जमा किये गए बलैक ऑफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष नियमानुसार परिसर विभाग वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर प्रवेश दिनांक 05.10.2023 को करेंगे। सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग द्वारा दिनांक 05.10.2023 को प्रवेश सम्पुष्ट (कन्फर्म) किया जाना अनिवार्य है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।