JNU: दो छात्राओं के अपहरण का प्रयास, जेएनयू की सुरक्षा पर उठे सवाल

jnu

JNU: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू ) में मंगलवार देर रात दो छात्राओं से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर जेएनयू में काफी आक्रोश है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जेएनयू छात्रसंघ का कहना है कि नशे की हालत में कार में सवार लोगों ने जेएनयू की दो छात्राओं के अपहरण का प्रयास किया। नार्थ गेट के पास कुछ छात्रों के साथ भी मारपीट की गई। इससे कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगा सकते हैं। जेएनयू वीसी कैंपस में सुरक्षित माहौल मुहैया करवाने में नाकाम रहे हैं।

जेएनयू सिक्योरिटी ने छात्राओं के अपहरण के प्रयास और हमले को लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित छात्राओं ने भी शिकायत दर्ज की है। जेएनयू छात्रसंघ ने वीसी से मुलाकात कर कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने और दिल्ली पुलिस से 12 घंटे के अंदर दोषियों को अरेस्ट करने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात हरियाणा नंबर की सफेद स्विफ्ट डिजायर में सवार कुछ लोग नशे की हालत में कैंपस में मौज-मस्ती करने घुसे। उन्होंने दो छात्राओं से छेड़छाड़ और जबरन खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया। हालांकि, आरोपी अपहरण करने में कामयाब नहीं हुए और वहां से भाग गए। पता चला है कि आरोपी जेएनयू के बाहर का है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

जेएनयू को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित कैंपस में शुमार किया जाता है। लेकिन सवाल है कि नशे में धुत लोग कैंपस में कैसे घुसे? किसी ने उनकी गाड़ी को रोका क्यों नहीं? इसे जेएनयू कैंपस की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। छात्र संगठन एबीवीपी ने जेएनयू की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें: JoSAA Counseling 2023: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की 55 हजार सीटों पर एडमिशन का मौका

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version