JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंतर्गत फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री के 2023 के अकैडमिक कैलेंडर को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत इस फैकल्टी की इंटरनल असेसमेंट प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी। असेसमेंट का पहला सेशन 10 मार्च 2023 को होगा जबकि दूसरा सेशन जून 2023 के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।
ये होगा अकैडमिक कैलेंडर
इस अकैडमिक कैलेंडर में इंटरनल असेसमेंट के साथ-साथ अन्य प्रमुख घोषणाएं भी मंजूर की गई हैं। इसके मुताबिक इस फैकल्टी की टीचिंग प्रक्रिया 11 अगस्त 2023 को समाप्त होगी। इसके बाद इंटरनल असेसमेंट सेशन का तीसरा चरण 16 अगस्त 2023 से शुरू होगा। स्टूडेंट्स को परीक्षाओं की तैयारी के लिए 5 से 14 सिंतबर तक अवकाश दिया जाएगा। जबकि एनुअल प्रोफशनल परीक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी।
ये भी पढ़ें : BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
फैकल्टी मेंबर्स के लिए ग्रीष्म अवकाश
इस कैलेंडर में फैकल्टी मेंबर्स के लिए ग्रीष्म अवकाश की घोषणा भी की गई है। इसके तहत फैकल्टी मेंबर्स को फर्स्ट हाफ के अंतर्गत 15 मई से 13 जून तक और सेकंड हाफ के अंतर्गत 15 जून से 14 जुलाई 2023 तक ग्रीष्म अवकाश दिया जाएगा। जबकि 14 जून 2023 कॉमन वर्किंग डे घोषित किया गया है। यह सूचना सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को भेज दी गई है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।