Jamia Millia Islamia के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अहमद अजीम को मिला ‘दिल्ली का गौरव अवार्ड’, विश्वविद्यालय में खुशी की लहर

Jamia Millia Islamia : देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कई दिग्गज लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं बताया जा रहा है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अहमद अजीम को भी इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ. अहमद अजीम को दिल्ली का गौरव अवार्ड मिला। उन्हें यह अवार्ड मिलने के बाद से ही लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अहमद अजीम ने इस अवार्ड को पाने के बाद सभी लोगों का धन्यवाद किया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया इस समय लगातार अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में बना हुआ है। भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अच्छी रैकिंग हासिल की है।

जनसंपर्क एवं जनसंचार क्षेत्र में मिला पुरस्कार

दिल्ली के विज्ञान भवन में डॉ. अहमद अजीम को जनसंपर्क एवं जनसंचार क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान को पाने के बाद वो काफी खुश दिखाई पड़े। उन्होंने ने इस पुरस्कार को पाने के बाद कहा कि ” आज के समय में हम सभी को जनता से सीधे तौर पर वाद – संवाद करना चाहिए, जिससे उनकी परेशानियों को अच्छे जाना जा सके।” डॉ अजीज की बात करें तो वह 1 अगस्त 2017 से यहां पर जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं इन्होने 14 साल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकार के रूप में भी दिया है।

य़े भी पढ़ें: D.El.Ed 2023 Registration Start: बिहार D.El.Ed परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां Direct Link से भरें फॉर्म

जामिया ने हासिल की ये रैंक

जामिया पिछले कुछ समय से अच्छे शिक्षा की वजह से चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में इसके रैकिंग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिली हैं। अगर अभी की बात करें तो इस विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड मिला हुआ है। वहीं NIRF के द्वारा ऐसे देश के तीसरा सबसे अच्छे विश्वविद्यालय का खिताब मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें: Final Selection Result of UP SI-ASI Recruitment: यूपी एसआई-एएसआई भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version