Jamia Millia Islamia: जामिया ने किया हिंदी कार्यशाला का आयोजन

Jamia Millia Islamia: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा आज 31 मार्च, 2023 को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया| “तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरे जाने संबंधी” कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जामिया के कर्मचारियों को तिमाही प्रगति रिपोर्ट भरने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था ताकि कार्यालय की तिमाही प्रगति रिपोर्ट सही रूप में प्रस्तुत की जा सके और राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन को गति और सही दिशा प्राप्त हो सके।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यशाला का आयोजन जामिया के मीर अनीस हॉल में जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. शकील अहमद तथा कुलसचिव प्रो. नाज़िम हुसैन जाफरी के संरक्षण में किया गया। जामिया के हिंदी विभाग की पूर्व-अध्यक्ष प्रो. इंदु वीरेंद्रा, विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं | विषय विशेषज्ञ प्रो. इंदु वीरेंद्रा ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा संबंधी वार्षिक कार्यक्रम की चर्चा करते हुए विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन

प्रतिभागियों को विषय से संबंधित बारीकियों और उनके अनुप्रयोगों से अवगत कराया गया, जिसमें प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही| कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों के प्रश्नों के माध्यम से उनकी रुचि स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यशाला में बड़ी संख्या में अधिकारीयों और कर्मचारियों ने भाग लिया। राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ, जामिया के हिंदी अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version