IPU: पूर्वी दिल्ली में आईपीयू का नया कैंपस, विवाद के बीच सीएम और एलजी ने किया उद्घाटन

IP University new campus inauguration

IPU: दिल्ली की गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) का ईस्ट दिल्ली में नया कैंपस खुल गया है। इसके उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच खूब टकराव हुआ। हालांकि, दोनों ने साथ मिलकर कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुडदंग मचाने का प्रयास किया और केजरीवाल के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। हंगामे को देखते हुए कैंपस में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था। आईपीयू का नया कैंपस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसे खासतौर पर पूर्वी दिल्ली और आसपास के छात्रों को लाभ मिलेगा।

क्या था विवाद?

राजभवन की ओर से कहा गया था कि आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन सुबह 11 बजे एलजी वीके सक्सेना करेंगे, जबकि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 10.30 बजे कैंपस का उद्घाटन काटेंगे। यह टकराव कार्यक्रम के बैनर-पोस्टरों में भी दिखाई दे रहा था। लेकिन इस मामले का अंत सुखद रहा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना ने साथ मिलकर कैंपस का उद्धाटन किया। कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल गेस्ट ऑफ ऑनर जबकि एलजी को मुख्य अतिथि लिखा गया था।

कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस की शुरुआत हो गई है। कैंपस देश को समर्पित किया जा रहा है। पूरे देश के बच्चे यहां पढ़ने आएंगे। ईस्ट दिल्ली के लोगों को बधाई। यह आर्किटेक्चर और सुविधाओं के मामले में देश के बेस्ट कैंपस में से एक है। इससे आसपास की अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब हमारे पास 12वीं तक की शिक्षा के लिए एक सिस्टम है। पैसे नहीं भी हैं, तो भी अच्छी शिक्षा मिलेगी। अब हमें 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए सिस्टम बनाना है। साल 2015 में दिल्ली के 2.5 लाख बच्चों में से 1.1 लाख बच्चों के लिए हायर एजुकेशन सीटें थीं, अब 1.5 लाख के लिए हैं। हमने 40,000 का अंतर कम किया। अभी 1.4 लाख सीटें और बनाएंगे।

एलजी ने मोदी जी का पर्दाफाश किया: आतिशी

एलजी पर निशान साधते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जिस यूनिवर्सिटी का डिजाइन से लेकर निर्माण केजरीवाल सरकार ने कराया, उसका क्रेडिट लेने और फोटो खिंचवाने एलजी साहब पहुंच गए। एलजी ने मोदीजी का ही पर्दाफाश कर दिया। मोदी जी के पास अपने द्वारा पूरे देश में बनाई एक भी ऐसी यूनिवर्सिटी नहीं है, जहां वो अपनी फोटो लगा सकें।

यह भी पढ़ें: UGC: आर्ट्स में मिलेगी बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री, जल्द बदलेंगे डिग्रियों के नाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version