IIMT University: आईआईएमटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में अच्छे पदों पर लगातार चयन जारी है। इसीे श्रृंखला मे देश-दुनिया में प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी दयाल इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने आईआईएमटी में विद्यार्थियों का चयन साॅफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर किया है। चयनित विद्यार्थियों को 3.60 लाख प्रतिवर्ष तक सैलरी पैकेज मिलेगा।
कंपनी द्वारा बीटेक सीएस एकेटीयू की गरिमा राजपूत, सचिन चौबे, स्वराज आनंद, एमसीए एकेटीयू के अभिनव गोयल, एमसीए आईआईएमटीयू के मनीष कुमार का चयन किया गया है। इन चयनित छात्र-छात्राओं को निर्धारित वेतनमान के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: CCS University Meerut को मिला NAAC A+++ ग्रेड, कुलपति ने दी शुभकामनाएं
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, कुलपति डाॅ दीपा शर्मा व कुलसचिव डा0 वीपी राकेश ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, प्लेसमेंट आफिसर सुरेन्द्र चौहान, राहुल जैन, विकास चौहान ने चयन प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्चपूर्ण भूमिका अदा की।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।