IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (IGNOU)ने पीजी में 4 नए एमएससी(MSC) कोर्स शामिल किए गए हैं। इनमें फिजीक्स, भूगोल, जियो-इंफोर्मेटिक्स और अप्लाइड स्टैटिसटिक्स को शामिल किया गया है।नए प्रोग्राम में एग्जिट लेने का आयोजन किया गया है।इन विषयों में जुलाई, 2023 सेशन से छात्र एमएससी कर सकते हैं।नए कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in जरूर देखें।जुलाई सेशन में एडमिशन की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है।
एग्जिट प्लान के साथ कोर्स
एमएससी अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रैजुएशन में गणित या सांख्यिकी में एक विषय होना अनिवार्य है। एमएससी के दो विषय जियो इन्फोर्मेटिक्स और एमएससी स्टैटिस्टिक्स निकास और पार्श्व प्रवेश विकल्पों के साथ मॉड्यूलर प्रोग्राम हैं।पीजी सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा पहले और दूसरे सेमेस्टर के बाद प्रदान किया जाएगा। बता दें इग्नू में तीन कोर्स में डिप्लोमा पहले से ही मौजूद है।लेकिन पीजी के डिग्री प्रोग्राम में इसे अब जोड़ा गया है। सभी कोर्स दो साल के लिए तय किए गए हैं। इसे 4 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इग्नू सभी कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध कराएगा।
यहां से करें अल्पाई
सभी नए 4 कोर्स की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर देख सकते हैं। जुलाई 2023 सेशन के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इग्नू में एडमिशन लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसािट ignouadmission.samarth.edu.in के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है।
यह भी पढ़ें:Career: प्रोफेसरों की आईएएस बनने की चाहत!
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।