Central University: एक अच्छी शिक्षा लेने के लिए सभी छात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन लेना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी जेएनयू, डीयूए जैसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि, राज्य परीक्षा एजेंसी में देश के सभी केंद्र विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आवेदन की अंतिम तारीख
जिन उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेना है वह सीईटी यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि इस आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च तक है यानी 12 मार्च तक ही उम्मीदवार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट के लिए अलग-अलग विभागों के हिसाब से फीस निर्धारित की गई है।
13 भाषाओं में परीक्षा का आयोजन
सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट यूजी 2023 का आयोजन देश भर में 21 मई से शुरू होगा जो 31 मई तक चलेगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। वही मई के दूसरे हफ्ते में ही एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को जारी कर दिए जाएंगे। सीयूईटी यूजी का टेस्ट 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित करवाया जाएगा। जिसमे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और पंजाबी शामिल हैं।
बता दें कि इस परीक्षा के आधार पर बिहार के गया और मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ लगभग 50 अन्य केंद्र विद्यालयों प्रवेश मिलेगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय शामिल हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।