HRIT: एच आर आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन दुहाई गाजियाबाद, में एच आर इंस्टीट्यूट ऑफ लो द्वारा शैक्षिक भ्रमण, संसद भवन का संस्थान के चेयरमैन श्री डॉ अनिल अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन श्री मिस्टर अंजुल अग्रवाल, जनरल डायरेक्टर श्री एन के जैन, एवं ग्रुप डायरेक्टर एन के शर्मा एवं डायरेक्टर डॉ निर्दोष अग्रवाल और विधि विभाग अध्यक्ष मिस्टर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विधि विभाग परवक्ताओ मिस हेमलता दास, एकता झा ,सोनिका शर्मा और राहुल कुमार अन्य स्टाफ सदस्य तथा विधि के छात्र-छात्राओं सहित एच आर इंस्टीट्यूट ऑफ लो से बस द्वारा प्रस्थान संसद भवन के लिए किया। पहुंचने के बाद सभी ने राज्यसभा का लाइव सेशन सभागार में बैठकर देखा। जिसमें राज्य सभा स्पीकर वाइस प्रेसिडेंट माननीय जगदीप धनगढ़ और राज्यसभा सांसदों की उपस्थिति में कंपटीशन बिल 2022 पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित
राज्यसभा और लोकसभा का भ्रमण किया
इसके बाद राज्यसभा और लोकसभा का भ्रमण किया। उन्होंने कंट्रोल होल, पुस्तकालय, स्टैंडिंग कमेटी आदि के बारे में जानकारी ली, विधि के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण के द्वारा संसद भवन के बारे में विस्तार पूर्वक अपने ज्ञान में वृद्धि की।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।