GLA University: जीएलए विश्वविद्यालय , मथुरा के इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक कोलाॅबोरेशन विभाग के प्रयासों से विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति में विदेशी शिक्षा नीति के तहत आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय एमओयू के तहत प्रबंधन संकाय के एमबीए इंटीग्रेटेड और कंस्ट्रशन मैनेजमेंट कोर्स के विद्यार्थी और शिक्षक विदेशी शिक्षा पद्धति, संस्कृति व सभ्यता को करीब से जानने और समझने के लिए बैंकाॅक थाइलैंड पहुंच चुके हैं। प्रबंधन संकाय कार्यवाहक विभागाध्यक्ष (स्नातकोत्तर) डाॅ. उत्कल खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु स्नातक के बाद एमबीए करने की सोच रखने वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर एमबीए इंटीग्रेटेड और कंस्ट्रक्षन मैनेजमेंट कोर्स प्रबंधन संकाय द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें स्नातक करने के बाद एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश होते हैं। एमबीए कंस्ट्रशन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए काफी रूचि देखी गयी थी। उन्होंने बताया कि कोर्स अवधि के दौर में विद्यार्थियों के लिए प्रबंधन संकाय काॅर्पोरेट इंटर्नशिप के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय एमओयू के तहत विदेश शैक्षणिक भ्रमण के अवसर भी प्रदान करता है।
जीएलए के छात्र पहुंचे विदेश
प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. अनुराग सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने और समसामयिक शिक्षा प्रदान करने के जिस उद्देश्य के साथ जीएलए विश्वविद्यालय काम कर रहा है। इसी के तहत अपने विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षा पद्धति, संस्कृति व सभ्यता को करीब से जानने-समझने और देश से बाहर भी अपना एक नेटवर्क बनाने का अवसर देने के लिये इस शैक्षणिक भ्रमण पर विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है। एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक में होने वाले शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग, स्टार्टअप्स मैनेजमेंट, स्मार्ट सिटी एंड अर्बन प्लानिंग आदि से जुड़े कोर्स विभिन्न सत्रों के दौरान करवाये जायेंगे तथा ऐतिहासिक-सांस्कृतिक व पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण विभिन्न जगहों का भ्रमण भी कराया जायेगा।
छात्रों को मिली शुभकामनाएं
डीन इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक कोलाॅबोरेशन प्रो. दिलीप शर्मा ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा निरंतर देश-विदेश के स्थापित शैक्षणिक संस्थानों व उद्योग जगत की कंपनियों संग एमओयू किये जा जा रहे हैं और निकट भविष्य में इस प्रकार के कई अन्य अवसर भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि एशियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलाॅजी बैंकाॅक से पहले एमओयू साइन हो चुका है। एमओयू के तहत ही प्रबंधन संकाय के छात्र अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा नवाचार कैंप में प्रतिभाग किया।
Also Read- Jobs: विभिन्न सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तीयां, 10वीं-12वीं पास भूलकर भी न गवाए ये मौका
विभागीय शिक्षक डॉ. सतेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में एमबीए इंटीग्रेटेड और कंस्ट्रक्षन मैनेजमेंट के विद्यार्थी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अपने एजुकेशनल एक्सपोजर टूर पर विदेश पहुंच गए हैं। प्रबंधन संकाय विभागाध्यक्ष (स्नातक) एवं डीन कंसल्टेंसी प्रो. सोमेश धमीजा ने बैंकॉक रवाना हुए छात्र दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय की खासियत यही है कि यहां पर किताबी ज्ञान के साथ ही उद्योग जगत व देश-दुनिया के महत्वपूर्ण क्रियाकलापों से जुड़े व्यवहारिक ज्ञान पर भी खासा ध्यान दिया जाता है।
Also Read- Career Tips: माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए जरूर करें ये कोर्स, ये है टॅाप कॅालेज और फीस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।