Subharti medical and career counseling camp: सुभारती समूह द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौचंदी मेले में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम श्री दिवाकर सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अमरेश कुमार, प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, सुभारती विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी डॉ.एसडी खान, सुभारती स्वास्थ्य एवं शिक्षा निदेशक डॉ. आरबीएस पुष्कर, डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.निखिल श्रीवास्तव, मेला निरीक्षक डॉ. आरपी सिंह, डॉ.विवेक कुमार ने फीता खोल कर किया।सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ.रोहित रविन्द्र एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा मूर्ति ने शिविर की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
समाज सेवा के क्षेत्र में सुभारती समूह का अमूल्य योगदान – एडीएम श्री दिवाकर सिंह
मुख्य अतिथि एडीएम श्री दिवाकर सिंह ने शिविर आयोजन की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सुभारती समूह के उत्कृष्ट योगदान से मेले में आए लोगो को चिकित्सीय सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने मेले में सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की टीम से बातचीत की एवं सुभारती डेन्टल कॉलेज की आधुनिक सुविधाओं से लैस डेन्टल वैन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कर्ष योगदान देकर भारत को मजबूती प्रदान कर रहा है।
अपर नगर आयुक्त डॉ. अमरेश कुमार ने कहा कि मेले में सेवा के उद्देश्य से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आमजन को लाभ मिलता है। उन्होंने शिविर की सफलता हेतु आयोजन समिति सहित सुभारती समूह को शुभकामनाएं दी।इसके साथ ही अतिथियों द्वारा सुभारती नौचंदी मेले की पत्रिका का भी विमोचन किया गया।मेला निरीक्षक डॉ. विवेक कुमार ने बताया जब तक नौचंदी मेला चलेगा चिकित्सा एवं कैरियर काउंसलिंग शिविर में सुभारती अस्पताल, लोकप्रिय अस्पताल के डाक्टरों की टीम पूरी रात मुस्तैदी से मेले में कार्य कर लोगो को चिकित्सीय सुविधा से लाभान्वित करेगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को उनके भविष्य निर्माण हेतु एडमिशन सेल के विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, डॉ. निखिल श्रीवास्तव, डॉ. पिंटू मिश्रा, एडमिशन सैल प्रभारी तरूण काम्बोज, डॉ. संचित प्रधान, डॉ. सरताज अहमद, डॉ. आर.पी. सिंह, राजकुमार सागर, राम प्रकाश तिवारी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: MBOSE HSSLC Result 2023: मेघालय बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम 9 मई को होंगे घोषित, यहां चेक करें अपना रिजल्ट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।