Ramnath Kovind: भारत में बीते कुछ सालों में शिक्षा के स्तर में काफी अच्छा सुधार आया है। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि पिछले कुछ सालों के दौरान एजुकेशन के क्षेत्र में कई सकारात्मक सुधार हुए हैं। दरअसल, रामनाथ कोविंद ने दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर स्थित सीएमडी सभागार में आयोजित डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी के 6वें दीक्षांत समारोह के दौरान संबोधन दिया।
युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद से देश के युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे। साथ ही देश के प्राइवेट संस्थान भी इस नीति के तहत अपने आपको ढाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादातर विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में ये देखा है कि गोल्ड मेडल विजेताओं में बेटियों की संख्या ज्यादा रहती है। बेटियों के इस शानदार प्रदर्शन से देश के भविष्य में विकसित भारत की तस्वीर नजर आती है। अब लड़कियां हायर एजुकेशन में भी अपना परचम लहरा रही हैं।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर बनने का सपना हो सकता है पूरा, इन जगहों पर बेहद कम कीमत में मिल रही Medical Education
भारत विश्वगुरु बन चुका है- रामनाथ कोविंद
वहीं, उन्होंने आगे कहा कि भारत ने कोरोना महामारी के दौरान कई देशों की सहायता की है। भारत ने अन्य देशों के नागरिकों की जिंदगी बचाने का काम भी किया। कोरोना काल के दौरान अमेरिका, चीन और यूरोपीय देशों ने अपने देश तक ही काम किया, मगर भारत ने दूसरे देशों की भी मदद की। इस बात को विश्वभर ने माना भी है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि भारत अभी विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। मगर मेरा मानना है कि भारत विश्वगुरु बन चुका है।
पीएम मोदी का सपना जल्द पूरा होगा
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को लेकर जो सपना देखा है, वह जल्द ही पूरा होगा। आन वाले दो से तीन सालों में हमारी अर्थव्यवस्था तीन ट्रिलियन के आंकड़े को पार कर लेगी। हमारे देश का नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि डॉ. केएन मोदी के नाम से मोदीनगर में जल्द ही एक और प्राइवेट विश्वविद्यालय खुलने वाला है। इससे ग्रामीण एरिया के युवाओं को शिक्षा के नए मौके मिलेंगे। छात्र जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा उच्च आदर्शों पर चलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: NEET UG 2023 Registration: नीट यूजी पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब से होंगे अप्लाई
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।