BHU UG Admission 2023: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर First Merit List में अपना नाम देख सकते हैं। मालूम हो कि नियमित विद्यार्थियों के नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट कुल 8 राउंड में जारी की जाएगी। ऐसे में प्रथम लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम ना हो, उनके लिए अच्छी ख़बर ये है कि वे अगली लिस्ट का इंतजार करें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जानकारी हो कि वे अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से BHU की आधिकारिक वेबसाइट- bhuonline.in. पर जाकर इसे चेक कर पाएंगे।
समय से पहले करें आवेदन
आपको बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) द्वारा अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस (UG) के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है। जिन अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फीस भरकर दी गई सीट पक्की कर लें। हालांकि, इसके लिए अभ्यर्थियों को 8 अगस्त को शाम 5.59 बजे तक का समय दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थी तय समय के बीच में ही फीस जमा करे दें। प्रथम मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम नहीं आया है, वे आगे के मॉप-अप राउंड के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया 16 अगस्त से शुरू होंगे। वहीं, 16 से 18 अगस्त 2023 के बीच इनके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे। मालूम हो कि पहले और दूसरे मॉपअप राउंड का परिणाम 19 और 20 अगस्त 2023 के दिन जारी किए जाने की सूचना है।
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें साथ
नामांकन प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स साथ रखने होंगे। इनमें Banaras Hindu University UG Admission 2023 एप्लीकेशन, क्लास बारहवीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सीयूईटी एडमिट कार्ड, सीयूईटी स्कोरकार्ड, क्लास दसवीं की मार्कशीट शामिल है। बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी द्वारा पहली सूची 05 अगस्त को जारी करनी थी, लेकिन वेबसाइट/प्रवेश पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण इसमें देरी हुई। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) अभ्यर्थियों के लिए यूजी कार्यक्रमों के लिए पहली सूची जारी की थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।