BRABU PG Admission 2023: बिहार विश्वविद्यालय के पीजी में नामांकन लेने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। यूनिवर्सिटी में पीजी के नये सत्र 2022-24 की कक्षाएं 15 जुलाई, 2023 से शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने मीडिया से दी है। इस बाबत उन्होंने बताया कि पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। एप्लीकेशन तिथि को बढ़ाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार आवेदन की तारीखें नहीं बढ़ाई जाएंगी। इसको लेकर प्रो. अभय कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राजभवन से इस बारे में निर्देश भी आ चुका है।
पीजी में नामांकन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय पीजी सत्र 2022-2024 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक छात्र एप्लीकेशन फॉर्म 10 जून तक ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पीजी में एडमिशन कराने के लिए छात्रों को Bihar University द्वारा तय की गई प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। छात्र को स्नातक में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी हैं। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स के पास स्नातक की मार्कशीट होना अनिवार्य है। आवेदन कर रहे छात्र के पास आधार कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, बारहवीं की मार्कशीट, स्नातक उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट साथ ही रिजर्वेशन छात्र के लिए जाति का प्रमाणपत्र, आर्थिक आरक्षण का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
इस तारीख को जारी किया जाएगा मेरिट लिस्ट
मालूम हो कि बिहार विश्वविद्यालय (Bihar University) के पीजी में नामांकन से संबंधित पहली मेरिट लिस्ट 17 June, 2023 को जारी की जाएगी। वहीं, 19 से 24 June, 2023 तक छात्रों का एडमिशन मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार, दूसरी मेरिट लिस्ट 28 June, 2023 को जारी होगी। आपको बता दें कि 30 June, 2023 से 05 June, 2023 तक दूसरी मेरिट लिस्ट के छात्रों को पीजी में दाखिला दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: IIT Madras: जेईई के बिना आईआईटी डिग्री पाने का मौका, 25 जून तक करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।